क्या एमपी के सीएम नहीं बनने पर भावुक हुए शिवराज सिंह? नहीं, वीडियो पुराना है…
छत्तीसगढ़ के बाद बीजेपी ने अब मध्य प्रदेश में भी नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मोहन यादव को राज्य की जिम्मेदारी दी है। अब जबकि शिवराज सिंह के पास राज्य की कमान नहीं है, तो सोशल मीडिया पर इस संदर्भ में एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें शिवराज सिंह को रोते हुए देखा जा सकता है । वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शिवराज सिंह राज्य के सीएम नहीं बन पाए जिसकी गम में वो सबके सामने भावुक हो गए। बीजेपी किसी की सगी नहीं है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- शिवराज सिंह चौहान..मोदी शाह का ये धोखा किसी भी चीज़ से बड़ा है। यह मध्य प्रदेश की बेज़ाती है।मोदी और शाह, 2024 में चुनाव हारने के बाद आप भी 2024 में रोएँगे।इतने वरिष्ठ नेता रो रहे हैं, सच में मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है। बीजेपी किसी की सगी नहीं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो न्यूज तक यूट्यूब चैनल में प्रकाशित मिला। वीडियो को चैनल ने 19 जुलाई 2019 में अपलोड किया था। इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि चार साल पुराना है।
चैनल में प्रकाशित खबर के अनुसार गोद ली हुई बेटी की मौत पर शिवराज सिंह चौहान रो पड़े।
खबरों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह की अपनी कोई बेटी नहीं है लेकिन प्रदेश में कई बेटियों को गोद लेकर शिवराज-साधना ने उनकी शादी करवाई है।
शिवराज सिंह की एक दत्तक पुत्री भारती वर्मा का निधन विदिशा में हुआ था। भारती दिव्यांग थीं और उनकी शादी पिछले साल शिवराज-साधना ने करवाई थी।
बेटी के निधन का समाचार शिवराज को रायपुर में मिला तो उन्होंने अपना झारखंड का दौरा कैंसिल कर दिया और विदिशा पहुंच गए। विदिशा में बेटी का शव देखकर शिवराज रो पड़े।
इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
शिवराज सिंह ने नए सीएम मोहनयादव को दी बधाई-
न्यूज रिपोर्टस के मुताबिक, विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव का नाम पद के लिए आगे किया था। उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव को बधाई देते हुए एक पोस्ट भी किया है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, यह शिवराज सिंह का पुराना वीडियो है, जब जुलाई 2019 में उनकी गोद ली हुई बेटी की मृत्यु पर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। इसका सीएम की घोषणा से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो फर्ज़ी व भ्रामक है।
Title:क्या एमपी के सीएम नहीं बनने पर भावुक हुए शिवराज सिंह? नहीं, वीडियो पुराना है…
Written By: Saritadevi SamalResult: False