
फेसबुक पर काफ़ी वाइरल होती एक पोस्ट मे एक विडियो साझा हो रहा है जिसमे यह दावा किया गया है कि नरेंद्र मोदी अपने एक भाषण में बोल रहें हैं, “मैं पठान का बच्चा हूँ | मैं सच्चा बोलता हूँ और सच्चा करता हूँ |” कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुआत इस विडियो से स्क्रीन शॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज में खोज कर की जिसमे हमें ‘देशगुजरात’ नामक एक समाचार वेबसाइट में यह विडियो मिला |
ख़बर के मुताबिक, २३ फ़रवरी २०१९ को राजस्थान के टोंक शहर में नरेंद्र मोदी ने बीजेपी रैली को संबोधित करते हुए कश्मीर पर हुए पुलवामा हमले पर और पकिस्तान के प्रधान मंत्री से हुई बातचीत के बारे में भी कहा |
इस ख़बर मे ही ‘देशगुजरात’ ने नरेंद्र मोदी के इस भाषण का पूरा विडियो भी दिया है |
इस विडियो को जब हमने यु-ट्यूब मे ढूँढा तो हमें यह विडियो मिला |
इस विडियो को २३ फ़रवरी २०१९ को अपलोड किया गया है | इस विडियो को देखने पर हमें उपरोक्त विडियो मे दर्शाया गया हिस्सा तो मिला मगर यह भी पता चला कि नरेंद्र मोदी उनकी और पकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के बीच हुई बातचीत बता रहे थे और उपरोक्त विडियो वाला हिस्सा इमरान खान ने नरेंद्र मोदी से कही थी |
इस ४० मिनिट के विडियो मे आप उपरोक्त विडियो से जुड़ा पूरा वाक्य १९:२५ से १९:३६ के बीच में सुन सकेंगे |
हमने उपरोक्त विडियो और इस भाषण मे बोली गयी बात को विश्लेषण के लिए नीचे दर्शाया है |
निष्कर्ष : ग़लत
तथ्यों की जांच से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त पोस्ट में दिए गए विडियो मे किया गया दावा “मैं पठान का बच्चा हूँ | मैं सच्चा बोलता हूँ और सच्चा करता हूँ |” ग़लत हैं | उपरोक्त पोस्ट में दिया गया विडियो नरेंद्र मोदी के एक भाषण का है, जिसमे वो बता रहें है कि इमरान खान ने उनसे यह वाक्य कहा था |

Title:क्या मोदी ने अपने भाषण में कहा कि, “मैं पठान का बच्चा हूँ |” ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
