
फेसबुक पर वाइरल हो रहे एक पोस्ट में एक समाचार पत्रिका की खबर का स्क्रीनशॉट साझा हो रहा है जिसके हैडलाइन में यह दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि “४२ सीटें दीजिये, हिन्दुओं को कैसे रुलाते हैं दिखा दूँगी |” कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुआत दावे मे दिए गए समाचार पत्र के वेबसाइट पर जाकर की | ‘बर्तमान पत्रिका’ गूगल मे ढूंढने पर यह समाचार पत्र का वेबसाइट हमें मिला |
इस वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले हमने गूगल ट्रांसलेटर की मदद से पेज की भाषा को बंगला से हिंदी मे बदला |
इसके बाद पश्चिम बंगाल की ख़बर ढूँढने के लिए हमने ‘राज्य’ सेक्शन पर क्लिक किया |
इस पर हमें राज्य की ख़बरों मे दूसरी ख़बर ही हमारे उपरोक्त चित्र से मिलती-जुलती दिखी |
जब विस्तार में पढने के लिए हमने यह पोस्ट पर क्लिक किया तो हमें इस ख़बर पर ‘बर्तमान पत्रिका’ द्वारा दी गयी ख़बर मिली कि, किस तरह से २० अप्रैल को प्रकाशित हुई एक ख़बर को फोटोशोप का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया मे वाइरल करके लोगों को भ्रमित किया जा रहा है |
पहले चित्र मे जो खबर का स्क्रीन शॉट है, उसकी हैडलाइन में लिखा है कि, “४२ सीटें दो, हिन्दुओं को कैसे रुलाते हैं दिखा दूंगी : ममता” और दुसरे चित्र जो खबर का स्क्रीन शॉट है, उसकी हैडलाइन में लिखा है कि, “४२ सीटें दो, दिल्ली कैसे हिलाते हैं दिखा दूंगी : ममता”
इस पर हमने २० अप्रैल २०१९ के ‘बर्तमान पत्रिका’ को ढूंढकर उसमे मूल ख़बर को पाया |
इस अखबार के मुताबिक, जो हैडलाइन छपी थी वह इस प्रकार थी – “४२ सीटें दो, दिल्ली कैसे हिलाते हैं दिखा दूंगी : ममता” |
हमारे इस संशोधन से यह साफ़ पता चलता है कि उपरोक्त चित्र को फोटोशोप करके लोगों को भ्रमित करने के लिए साझा किया जा रहा है |
निष्कर्ष : ग़लत
हमारे द्वारा तथ्यों की जांच से यह बात साफ़ होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाए जाने वाले चित्र में किया गया दावा कि “४२ सीटें दीजिये, हिन्दुओं को कैसे रुलाते हैं दिखा दूँगी |” ग़लत है | उपरोक्त पोस्ट में दर्शाए जाने वाले चित्र को फोटोशोप किया गया है और असली हैडलाइन में लिखा है कि “४२ सीटें दो, दिल्ली कैसे हिलाते हैं दिखा दूंगी : ममता |”

Title:क्या ममता ने कहा कि “४२ सीटें दीजिये, हिन्दुओं को कैसे रुलाते हैं दिखा दूँगी” ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
