धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो राज्य सभा में वक्फ बिल को लेकर वोटिंग के दौरान का है।

इस वक़्त संसद का मानसून सत्र चल रहा है, जिसके पहले ही दिन, जगदीप धनखड़ ने आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनके ऐसा करने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है। धनखड़ के अचानक लिए गए इस फैसले के पीछे कई कयास लगाये जा रहे हैं, तो कुछ राजनीतिक संभावनाओं को भी वजह माना जा रहा है। इसी पृष्ठभूमि में, धनखड़ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यह कहते हैं कि धनखड़ सरकार से डरते हैं। जिसके जवाब में धनखड़ कहते हैं कि,”बयान का यह हिस्सा हटा दिया जाएगा। क्यों? क्योंकि भारत का किसान और उसका बेटा किसी से नहीं डरता, किसी भी परिस्थिति में नहीं डरता।“यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि, संसद में उनका दिया यह बयान उनके इस्तीफ़े से सम्बंधित हैं। यह पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का इस्तीफा…राज्यसभा…!भारत का किसान और उसका बेटा किसी से नही डरता..!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो की पड़ताल में वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एनडीटीवी इंडिया की तरफ से 4 अप्रैल, 2025 का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला। इस पोस्ट में हमने उस वायरल वीडियो को शेयर किया हुआ पाया, इससे यहीं स्पष्ट हो गया कि उनका वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
https://www.instagram.com/reel/DIBBM80z31X/?utm_source=ig_web_copy_link
फिर हमें संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3 अप्रैल, 2025 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। यह वीडियो वायरल वीडियो से मेल खा रहा थे और इसमें राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी बात कह रहे थें।गौरतलब है कि खड़गे और धनखड़ दोनों ने वायरल क्लिप में दिख रहे कपड़े पहने हैं, जिससे पुष्टि होती है कि यह फुटेज उसी दिन की कार्यवाही का है।
हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के यूट्यूब चैनल पर 3 अप्रैल को लाइवस्ट्रीम की गई संसद की उन दिन की कार्यवाही का पूरा वीडियो मिला। कार्यवाही के दौरान तमाम नेताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर स्पीच दी थी, जिसके बाद बिल पर वोटिंग की गई थी। यहीं पर 8:34:05 सेकंड के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है।
4 अप्रैल 2025 को एबीपी की न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, लोक सभा में पारित होने के बाद 4 अप्रैल तड़के करीब ढाई बजे राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पास हो गया था। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में फरवरी में लगाए गए राष्ट्रपति शासन पर संवैधानिक संकल्प को चर्चा के लिए प्रस्तुत किया था। तब, खरगे ने अनुरोध किया था कि ये चर्चा सदन की अगली बैठक में कराई जाए। जब धनखड़ ऐसा करने को नहीं मानें, तो खड़गे ने टिप्पणी की कि धनखड़ सरकार से डर गए हैं। इसी के जवाब में धनखड़ ने किसान के बेटे वाला बयान दिया था। खड़गे की इस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था।
हम न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर इस वीडियो क्लिप को शेयर किया हुआ देख सकते हैं। साथ ही एनडीटीवी के फेसबुक पेज पर 4 अप्रैल 2025 को शेयर किये गए इस वीडियो को देख सकते हैं।
इसलिए साफ होता है कि, अप्रैल 2025 के वीडियो को धनखड़ के इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, जगदीप धनखड़ का यह बयान कि ‘किसान का बेटा किसी से नहीं डरता’ अप्रैल 2025 का है, उनके इस्तीफे से सम्बंधित नहीं है। और वायरल दावा भ्रामक है।

Title:वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
