क्या इस्लाम धर्म को अपनाएंगे क्रिकेटर डेविड वार्नर? वायरल पोस्ट की जानिए पूरी सच्चाई

False International

क्रिकेटर डेविड वार्नर पत्नी और बच्चों के साथ हुमायूँ का मक़बरा घूम रहे थे जिनके तस्वीरों के साथ अब गलत दावा किया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। तस्वीरों में डेविड वार्नर को किसी जालीनुमा ईमारत वाली जगह पर देखा जा सकता है। वायरल इस तस्वीर को लेकर दावा है की क्रिकेट खेलने भारत पहुंचे डेविड वार्नर इस्लाम धर्म को अपनाने के लिए जामा मस्ज़िद पहुंचे। दरअसल डेविड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच के तहत भारत पहुंचे थे।हालाँकि चोटिल होने की वजह से डेविड वार्नरअब अपने देश वापस लौट चुके हैं लेकिन उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में हैं।

डेविड वार्नर की फोटो वाली पोस्ट को वायरल करते हुए यूज़र ने एक कैप्शन में लिखा है क ‘’ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेटर डेविड वार्नर। दिल्ली टेस्ट के बीच किसी के बहकावे में आकर जामा मस्जिद पहुंच गया इस्लाम कबूल करने मौलवी को आने में देर हो गईं। वार्नर बाहर निकला चांदनी चौक पे किसी सनातनी से मुलाकातहा गई। ऐसा समझाया की उल्टे पैर ही वापस लौट गया’’

ट्विटर पोस्टआर्काइव

अनुसन्धान से पता चलता है की

सबसे पहले ये समझना ज़रूरी है की अगर डेविड वार्नर ने भारत के जामा मस्ज़िद आ कर अपना धर्मान्तरण करते हुए इस्लाम को अपनाया होता तो ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स में हेडलाइंस होती। मगर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली| पोस्ट के साथ किये गए दावों को जांचने के लिए गूगल रिवर्स इमेज का सहारा लिया गया जिसके परिणाम में डेविड वार्नर के इंस्टाग्राम अकाउंट में वायरल तस्वीर दिखाई दी, तस्वीरों को आगे स्क्रॉल करने पर डेविड वार्नर को उनके परिवार के साथ हुमायूँ के मकबरे वाली जगह की और तस्वीरों को देखा जा सकता है।

तस्वीरों के साथ डेविड ने कैप्शन में लिखा है की परिवार के साथ ‘’डे आउट! क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मैं कहाँ हूँ ??’’

आगे हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च के माध्यम से डेविड वार्नर के इस दौरे से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें 20 फरवरी 2023 को प्रकाशित ईटीवी भारत और पंजाब केसरी की रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार दिल्ली में फैमिली संग ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वार्नर ने देखा हुमायूं का मकबरा। 

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में हुमायूं का मकबरा देखने गए। बता दें कि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में सिराज की बाउंसर से वॉर्नर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। वॉर्नर अब अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और इस बीच वह दिल्ली स्थित हुमायूं का मकबरा परिवार के साथ घूमने निकले, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

डेविड वॉर्नर के उनके परिवार के साथ जामा मस्जिद के इस दौरे के वीडियो को आप नीचे देख सकते है|

आगे बढ़ते हुए एबीपी की रिपोर्ट में डेविड वार्नर की परिवार के साथ घूमने के बारे में 20 फरवरी 2023 की तारीख़ में न्यूज़ प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया था। इस मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने दिल्ली में ऐतिहासिक जगह की सैर की। इसके अलावा वायरल पोस्ट से सम्बंधित न्यूज़ रिपोर्ट को यहां और यहां देखा जा सकता है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने वायरल हो रहे तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। डेविड वार्नर अपने परिवार के साथ दिल्ली में हुमाऊं का मकबरा घूमने गए थे नाकि इस्लाम काबुल करने। 

Avatar

Title:क्या इस्लाम धर्म को अपनाएंगे क्रिकेटर डेविड वार्नर? वायरल पोस्ट की जानिए पूरी सच्चाई

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False