
हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल हो रहा हैं। इसमें योगी आदित्यनाथ को कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर ये दंगाई उत्तर प्रदेश में ऐसे अत्याचार करते तो इन्हें उल्टा लटकाकर ठीक कर देता। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर उनके प्रदेश में भिवानी के मनीषा हत्याकांड जैसी घटना हुई होती तो अब तक वो अपराधियों को उल्टा लटका कर सबक सिखा चुके होते।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अगर ये दंगाई उत्तर प्रदेश में इस प्रकार से अत्याचार करते, अब तक मैं इनको लटका कर के, उल्टा लटका कर के ठीक कर देता.”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग-अलग की-वर्ड से सर्च करना शुरू किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें योगी आदित्यनाथ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला । यहां पर वीडियो को 30 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया है। इससे इतनी बात तो यहीं साफ़ हो जाती है कि वायरल अभी का नहीं है।
यहां उनको एक रैली को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है। इसमें वायरल क्लिप भी देखी जा सकती है।

वीडियो में वो कहते हैं, “न तो रामनवमी के अवसर पर और न ही नवरात्रि पर उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता। आखिर बंगाल में रामनवमी के अवसर पर और बैसाखी के अवसर पर दंगे क्यों हुए? मैं बंगाल की सरकार से पूछना चाहता हूं। मैं यही पूछना चाहता हूं और इन दंगाइयों के खिलाफ यहां की सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? इन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? बहनों और भाइयों, अगर ये दंगाई उत्तर प्रदेश में इस प्रकार से अत्याचार करते, अब तक मैं इनको लटका कर के उल्टा लटका कर के ठीक कर देता। और वो हाल इनका कर देते कि इनकी सात पीढ़ियां भूल जातीं कि दंगा कैसे होता है।
https://www.instagram.com/reel/C6YiJFSg3r_/?utm_source=ig_web_copy_link
पड़ताल में हमें द इकोनॉमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट मिली। खबर के अनुसार ये रैली पश्चिम बंगाल के बरहामपुर, मुर्शिदाबाद में हुई थी। यहां वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि योगी ने इस रैली में टीएमसी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा था।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें साफ सुना जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ रामनवमी और बैसाखी के मौके पर बंगाल में हुए दंगों के बारे में बात करते हैं, मनीषा के बारे में नहीं।
भिवानी में मनीषा मामला-
बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश और स्वजनों की मांग के बाद मनीषा मौत मामले की जांच सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। फाइल भी भेजी जा चुकी है और अब अगले 10 दिन में सीबीआई ऊपरी आदेशों के बाद जांच शुरू कर सकती है। मगर जब तक जांच जिला पुलिस के पास रही तब तक हर पहलु से इसकी जांच की गई। मनीषा से जुड़े हर शख्स को जांच में शामिल किया गया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, योगी आदित्यनाथ का पश्चिम बंगाल के संदर्भ में दिया गया पुराना बयान अब भिवानी की मनीषा मामले से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है।

Title: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
