यह वीडियो अधूरा है। इसके मूल वीडियो में शाहरुख खान यह भी कह रहे है कि जब भारत जीतता है तब उन्हें ऐसा लगता है कि उनके माँ की साइड जीत गयी।

अभिनेता शाहरुख खान की पठान फिल्म के बारें में चल रहे विवाद को जोड़कर उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें ये कहते हुये सुन सकते है उनके पिता पाकिस्तान के पेशावर से थे और जब भी पाकिस्तान जीतता है तो उन्हें लगता है कि उनके वालिद की साइड जीत गयी। इसमें शाहरुख ने कहा कि वे भी एक पठान है।
दावा किया जा रहा है कि वे कह रहे है कि पाकिस्तान की जीत पर उन्हें खुशी होती है। इस वीडियो को शेयर कर यूज़र्स उन पर आक्रोशता जता रहे है। और कह रहे है कि उनकी पठान फिल्म को बैन कर देना चाहिये।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, ““मैं भी एक पठान हूं जब पाकिस्तान जीतता है तो मुझे लगता है कि मेरा वालिद जीत गया “- शाहरुख़ खान। सुना है इसकी पठान मूवी आ रही है, जिसे सफल करवाने के लिए ये माता रानी के दरबार में गया है।“ (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन 10 अक्टूबर 2016 को Viral Trending Videos के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसमें आप वायरल क्लिप को 0.51 मिनट से आखिरी तक देख सकते है।
इसमें आप देख सकते है कि पहले शाहरुख खान कह रहे है कि उनके पिता पाकिस्तान से थे इसलिये जब भी पाकिस्तान जीतता है उन्हें लगता है कि उनके वालिद की साइड जीत गयी। इसके बाद वे कहते है कि उनकी माँ भारत से थीं, तो जब भी भारत जीतता है उन्हें लगता है कि उनके माँ की साइड जीत गयी।
उसके बाद मज़ाक में उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता की मृत्यू जल्दी हो गयी, नहीं तो वे चहा रहे थे कि उनके पिता किसी ऑस्ट्रेलियन या इंग्लिश महिला से शादी कर लेते तो कोई भी जीतता तो उन्हें खुशी ही होती।
इससे हम कह सकते है कि उन्हें सिर्फ पाकिस्तान के जीतने से ही खुशी नहीं होती। इस वीडियो को काटकर अधूरा वायरल किया जा रहा है।
आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच अंतर देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गये दावे में पूरा कथन नहीं बताया गया है। इसके मूल वीडियो में शाहरुख खान यह भी कह रहे है कि उनकी माँ भारत से थीं, इसलिये जब भी भारत जीतता है कि तो उन्हें लगता है कि उनकी माँ की साइड जीत गयी। इससे साबित होता है कि शाहरुख खान सिर्फ पाकिस्तान के जीतने पर खुश नहीं होते।

Title:पाकिस्तान की जीत पर शाहरुख खान का अधुरा बयान वायरल हो रहा है; जानिए सच
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
