क्या सिनेमा हॉल में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने की वजह से एक शख्स को पीटा गया? जानिये सच…
इस वीडियो में हो रही मारपीट एक विवाद के चलते हुई थी। सिनेमा हॉल में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाये जाने का दावा गलत है।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कुछ लड़कों के बीच हंगामा और मारपीट होते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि गदर2 फिल्म के दौरान सिनेमा हॉल में एक मुस्लिम शख्स ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाये तो हिंदुओं ने उसकी जमकर पिटाई की।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “ग़दर 2 देखने के दौरान एक एक कटुवे ने पाकिस्तान जिंदाबाद बोल दिया फिर क्या हिंदुवो ने मारते मारते सुवर बना दिया अब हिन्दू मूड मे है बिल्कुल जागा हुआ।“
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें यही वीडियो ए.बी.पी गंगा के चैनल पर 12 अगस्त को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। बताया गया है कि फिल्म देखने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गयी और विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें मारपीट हो गयी। इसमें यह भी बताया गया है कि यह मामला प्रसाद टॉकीज का है।
इस बारे में और जाँच करने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। दैनिक भास्कर के वेबसाइट पर दी गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मामला बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र का है। 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर2 का रात को 9 बजे का शो चल रहा था। तभी दो लोगों में फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद हो गया। वह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गयी। उसमें से एक युवक शराब के नशे में था। उसने मारपीट के वक्त बेल्ट से हमला बोल दिया। इस वजह से वहाँ अफरा तफरी मच गयी। जिसके बाद वह शो रोकना पड़ा। घटना का पता चलते ही थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और भीड़ को नियंत्रण में किया। जैसे ही पुलिस पहुंची बेल्ट से मारने वाला आरोपी फरार हो गया।
ऊपर दी गयी दोनों रिपोर्ट में कहीं भी नहीं बताया गया है कि सिनेमा हॉल में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाये गये और ना ही इसमें हिंदू- मुस्लिम का कोई एंगल बताया गया है।
इसके बाद हमने थाना कोतवाली के थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल हो रहा दावा गलत है। फिल्म के दौरान पाकिस्तान ज़िंदाबाद जैसा कोई नारा नहीं लगाया गया था। एक शख्स फिल्म के दौरान किसी सीन का फोटो खिंच रहा था, तभी दूसरे व्यक्ति ने विवाद शुरु कर दिया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गयी। इसमें हिंदू- मुस्लिम का कोई एंगल नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। बरेली के सिनेमा हॉल में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगे थे। दो लोगों के बीच फिल्म के सीन को लेकर विवाद हो गया था जिस वजह से मारपीट हो गयी थी। इसमें कोई सांप्रदायिक कोन नहीं है।
Title:क्या सिनेमा हॉल में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने की वजह से एक शख्स को पीटा गया? जानिये सच...
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False