डीडवाना में मुस्लिम महिलाओं का नीतीश कुमार के खिलाफ रैली निकालने का दावा फर्जी, यह भूमि आवंटन को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान का वीडियो है।

15 दिसंबर 2025 को पटना में एक सरकारी कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब खींचने से जुड़े विवाद के संदर्भ में, इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें मुस्लिम महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को दर्शाया गया है। दावा किया जा रहा है कि डीडवाना में नीतीश कुमार के खिलाफ हिजाब मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…
नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम लड़की का हिजाब खिंचा नारी शक्ति ने डीडवाना में निकाली रैली…।@bjpbhajanlal
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें एक इंस्टाग्राम यूजर noor_discovery की तरफ से 25 नवंबर को वायरल वीडियो साझा किया हुआ मिला। इसके साथ कैप्शन में लिखा था, “किसान महापड़ाव नारी शक्ति का गूंजता विरोध डीडवाना में नई लहर!”
फिर हमें ‘सच बेधड़क’ नाम के फेसबुक पेज पर 21 नवंबर को इस रैली से संबंधित वीडियो न्यूज शेयर किया हुआ मिला। इसके अनुसार, डीडवाना में सरकार और जिला प्रशासन के हालिया आवंटन संबंधी आदेश के खिलाफ महिलाओं ने रैली निकाली थी। यह रैली कस्टोडियन जमीन विवाद को लेकर निकाली गई थी।
सच बेधड़क ने अपने एक्स पर भी वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए यह बताया है कि, डीडवाना में कस्टोडियन जमीन विवाद पर महिलाओं ने विशाल रैली निकल कर प्रदर्शन किया था।
हमें एनडीटीवी राजस्थान की वेबसाइट पर 20 नवंबर को छपी खबर में भी महिलाओं की रैली की तस्वीर अपलोड की हुई मिली। पता चलता है कि, राजस्थान के डीडवाना कलेक्ट्रेट के सामने कस्टोडियन जमीनों को सरकारी घोषित करने और हाल ही में हुए आवंटन के विरोध में चल रहे आंदोलन में महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिनकी तरफ से निकाली गई आक्रोश रैली महापड़ाव स्थल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची।

निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, राजस्थान के डीडवाना में भूमि आवंटन को लेकर महिलाओं द्वारा नवंबर में निकाली गई रैली के वीडियो को हिजाब मामले में नीतीश कुमार के विरोध में हुए प्रदर्शन का बताकर गलत संदर्भ से फैलाया जा रहा है।
Title:राजस्थान में महिलाओं की रैली का पुराना वीडियो नीतीश कुमार के हालिया हिजाब मामले से जोड़कर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


