क्या लॉन्च होने जा रहा है डिस्पोजेबल फोन, प्रैंक वीडियो गलत दावे से वायरल. . .
सोशल मीडिया पर 2 मिनट 46 सेकंड का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स डिस्पोजेबल पेपर फोन के बारे में बताता नजर आ रहा है। व्यक्ति ने हाथ में एक सफेद रंग का पेपर पकड़ा हुआ है और उस पेपर से कॉल करते हुए उसे देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि डिस्पोजेबल फोन तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही आम जनता के लिए लॉन्च किए जाएंगे।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- आज के उन्नत तकनीकी दौर में क्या कुछ संभव नहीं है। क्या संभव है डिस्पोज़ेबल पेपर फोन, हाँ, जल्द ही आ रहे हैं पेपर डिस्पोजेबल पेपर फ़ोन…क्योंकि दुनिया तकनीकी रूप से अधिक उन्नत जो हो रही है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो को ध्यानसे देखने पर हम वीडियो के निचले हिसे में ट्रूटीवी के नाम से एक लोगो दिखा।
हमने यूट्यूब पर ट्रूटीवी लिख सर्च्च करने पर हमें इसका एक यूट्यूब चैनल मिला। जिसमें वायरल वीडियो 17 जून, 2016 को अपलोड़ किया गया था। वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि द कार्बोनारो इफेक्ट - डिस्पोज़ेबल पेपर फोन।
यहां पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो देखें। वीडियो 2016 से इंटरनेट पर है। इससे साफ होता है कि वीडियो पुराना है।
हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि इस तरह के डिस्पोज़ेबल फोन तैयार किया जा सकता है। हमारी नजर वीडियो के डिस्क्रिप्शन पर गई, जहां स्पष्ट किया गया है कि यह एक प्रैंक वीडियो है।
वीडियो के विवरण के अनुसार, यह एक शो द कार्बोनारो इफ़ेक्ट का है, और यह सीक्रेट कैमरों द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक प्रांक था। जानकारी के मुताबिक “माइकल कार्बोनारो पेशे से एक जादूगर है, लेकिन दिल से एक मसखरा है। कार्बोनारो इस तरह से लोगों पर हैरान कर देने वाले करतब दिखाता है जिसे सीक्रेट कैमरा द्वारा चैप्टर किया जाता है।
कार्बोनारो के इस तरह के करतब से दुकान में आने वाले ग्राहक स्तब्ध और प्रसन्न रह जाता है। भले ही इसे इसका अंदाजा ही ना हो की आखिर चल क्या रहा है।
हमने माइकल कार्बोनारो के बहारे में जानने की केशिश की, जिसमें हमें पता चला कि कार्बोनारो ने "हैप्पीली डिवोर्स्ड", "30 रॉक", "ग्रेज़ एनाटॉमी" और "सीएसआई मियामी" जैसे शो में लगातार टेलीविजन प्रदर्शन किए हैं।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि डिस्पोजेबल फोन का यह वीडियो प्रैंक वीडियो है। वायरल वीडियो में कोई सचाइ नहीं है।
Title:क्या लॉन्च होने जा रहा है डिस्पोजेबल फोन, प्रैंक वीडियो गलत दावे से वायरल. . .
Fact Check By: Sarita SamalResult: False