
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद लासा बेला में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के आत्मघाती बम हमले में 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बलोच लिबरेशन आर्मी के एक आत्माघाती हमलावर ने लसबेला के बेला कैंप को उड़ा दिया..!*जिसमे 40 फटीचर पाकिस्तानी फौजियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें ‘द क्रैडल’ नामक समाचार संगठन के एक्स पर पोस्ट में मिला। यहां पर वीडियो को 25 नवंबर 2024 को पोस्ट किया गया था। जिससे ये साफ है कि वीडियो पुराना है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो नवंबर 2024 में लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायली हमले का है।
जांच में हमें बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा 26 अगस्त 2024 को जारी किया गया एक x पोस्ट मिला।इसमें बताए गए विवरण के अनुसार, पाकिस्तान के बेला शहर के पास मुख्य सैन्य शिविर पर हुए हमले में 40 से ज़्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। बीएलए की मजीद ब्रिगेड ने सैन्य शिविर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा चौकियों पर विस्फोटकों से भरे दो वाहनों को उड़ा दिया और उन्हें नष्ट कर दिया। बीएलए की फिदायीन इकाई ने छह घंटे तक शिविर के एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर रखा था।
क्या बीएलए ने हाल ही में लासा बेला में आत्मघाती हमला किया है-
3 मई 2025 को, BLA के डेथ स्क्वाड ने कथित तौर पर बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर शहर पर कब्ज़ा कर लिया था । ‘BLA के डेथ स्क्वाड ने सरकारी परिसरों पर कब्ज़ा कर लिया था और कुछ सैन्य और सरकारी अधिकारियों को बंधक बना लिया था । यह BLA द्वारा हाल ही में किए गए हमलों के बाद हुआ, जिसमें एक IED हमला भी शामिल था जिसमें 10 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए थे।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, एक असंबंधित पुराने वीडियो को हाल ही में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा किए गए आत्मघाती बम हमले के दृश्य के रूप में साझा किया जा रहा है।

Title:पुराना वीडियो को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा हाल के किए गए आत्मघाती बम हमले के दावे से वायरल..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
