
सड़क पर बिखरे हुए नोट उठाते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के एक हाईवे का है, जहाँ दुर्घटना का शिकार हुई कैश वैन से गिरे पैसे लूटने के लिए लोगों ने भीड़ लगा दी।
वहीं वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है…
“नोटों की बौछार …. उत्तर प्रदेश के हाईवे पर कैश से भरा ट्रक पलटने के बाद सड़क पर नोट उड़ने लगे…. देखते ही देखते करीब 500 लोग मौके पर जुट गए और नोटों को जमकर लूटा |”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले कीवर्ड सर्च करने पर ऐसी किसी घटना की जानकारी किसी भी विश्वसनीय या आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से नहीं मिली।
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें वायरल क्लिप में “Arshad Arsh Edits” लिखा दिखाई देता है।
इसी सुराग के आधार पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही वीडियो ‘Arshad Arsh Edits’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला।
क्लिप के साथ कैप्शन में स्पष्ट लिखा है कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि एआई के जरिए बनाया गया है।

इसके अलावा इंस्टाग्राम अकाउंट की बायो में भी उल्लेख है कि इस अकाउंट पर मौजूद कंटेंट एनिमेटेड और एआई द्वारा तैयार किया गया है।

नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में इस अकाउंट से पोस्ट किए गए कई अन्य AI जनरेटेड वीडियो देखे जा सकते हैं।

वीडियो में दिखने वाली गड़बड़ियाँ
वायरल वीडियो में कई असंगतियाँ और एआई से जुड़े संकेत पाए जाते हैं, जैसे कि घटनास्थल पर दिखाई देने वाले ऑटो रिक्शा का आकार असामान्य है और उसका दरवाज़ा गायब है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास खड़ी बाइक में लेग ब्रेक नहीं है। वीडियो में मौजूद लोगों के चेहरे धुंधले और हाथ अस्वाभाविक दिखाई देते हैं।

निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट है कि, वायरल वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है और इसमें दिखाए गए दृश्य वास्तविक नहीं है। यह वीडियो एक फर्जी दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
Title:हाईवे पर बिखरे पैसे लूटते लोगों का वीडियो असली नहीं,फर्जी दावे के साथ एआई क्लिप वायरल…
Fact Check By: Sagar RawateResult: Altered


