
पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचे जाने की घटना सामने आई, जिसके बाद यह मामला विवाद का विषय बन गया।
इसी पृष्ठभूमि में सोशल मीडिया पर अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वह इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की अपील कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है की,
जितना जल्दी हो सके, माफ़ी माँग लो नीतीश कुमार।” – सलमान खान
इंस्टाग्राम पोस्ट | आर्काइव पोस्ट
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले यह समझना ज़रूरी है कि यदि सलमान खान ने वास्तव में नीतीश कुमार को लेकर इस तरह की कोई टिप्पणी की होती, तो यह एक बड़ी खबर बनती। लेकिन किसी भी प्रमुख या विश्वसनीय मीडिया संस्थान में ऐसी कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुई है। इसके अलावा, सलमान खान के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस तरह का कोई बयान या पोस्ट मौजूद नहीं है।
जांच के दौरान रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि वायरल वीडियो का ऑडियो एआई की मदद से एडिट किया गया है। वहीं, सलमान खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मई 2025 को वायरल वीडियो से मिलती-जुलती एक क्लिप शेयर की गई थी।
इस क्लिप को ध्यान से देखने पर स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो और इस आधिकारिक क्लिप में सलमान खान द्वारा पहना गया टी-शर्ट एक ही है। इस वीडियो में सलमान खान ‘महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं’ देते हुए नजर आते हैं।
नीचे दिए गए तुलनात्मक वीडियो से यह साफ़ होता है कि मूल वीडियो के ऑडियो में छेड़छाड़ कर सलमान खान द्वारा न दिए गए बयान को गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट है कि, वायरल वीडियो का ऑडियो एआई की मदद से एडिट किया गया है। अभिनेता सलमान खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की कोई अपील नहीं की है। यह एआई-एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Title:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सलमान खान का एआई वीडियो वायरल…
Fact Check By: Sagar RawateResult: Altered


