
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सीमेंट के खंबे के बीचों बीच किसी इनसान का धड़ नजर आ रहा है और उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा है। आसपास पुलिसवाले खड़े हैं और खंबे को जेसीबी से खिसकाया जा रहा है। इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मेरठ के नीले ड्रम हत्याकांड के बाद अब एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को खंबे में चुनवा दिया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अभी तक नीला ड्रम में मार कर रखा जा रहा था अब तो सारी हदें पार किया जा रहा है।पिल्लर में चुनवा दिया गया एक शख्स को
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें ‘City Big News’ नामक यूट्यूब चैनल पर मिली। 10 सितंबर को अपलोड किए गए इस वीडियो रिपोर्ट के अनुसार वीडियो हिसार का है जहां एक बुजुर्ग को स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए उनके परिवार ने उनकी प्रतिमा को स्थापित करवा दिया था, लेकिन बाद में गांव के लोगों ने ऐतराज करके उसे हटवा दिया।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें यहाँ, यहाँ, और यहाँ मिलीं।
रिपोर्टस के मुताबिक, ये घटना हिसार के आर्य नगर गांव की है। 15 अगस्त को हिसार के आर्यनगर गांव में स्वतंत्रता सेनानी कुम्भा राम की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। लेकिन तकरीबन एक महीने बाद पीडब्लूडी डिपार्टमेंट के लोग वहां पहुंचे और प्रतिमा को अवैध बताकर हटवा दिया गया।
रिपोर्ट में कुंभा राम के पोते भजनलाल कहते हैं कि उन्होंने मूर्ति को लगवाने के लिए सभी जरूरी सरकारी प्रक्रियाओं का पालन किया था लेकिन उन्हें एनओसी नहीं मिली। हालांकि उन्हें ये आश्वासन दिया गया था कि एनओसी जल्द ही मिल जाएगी। लेकिन बिना कोई नोटिस दिए मूर्ति हटवा दी गई।

हमने गूगल मैप्स पर वायरल वीडियो वाली जगह सर्च की। हमें वायरल वीडियो में दिख रही ”सैनी स्वीट्स शॉप‘ गूगल मैप्स पर भी नजर आई। इस जगह का स्ट्रीटव्यू देखा जा सकता है। ये साफ है कि वीडियो हरियाणा का ही है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, हरियाणा के हिसार में एक मूर्ति को लेकर हुए विवाद की घटना को एक आदमी की उसकी पत्नी द्वारा हत्या की घटना बताकर फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है।
Title:हरियाणा में मूर्ति हटाने का वीडियो मेरठ में हुए ब्लू ड्रम हत्याकांड जैसे हिंसक हत्या का बताकर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


