फैक्ट क्रेसेंडो को वीडियो में बेहोशी की हालत में दिखाई देने वाले शख्स मराट ने यह स्पष्ट किया है कि ये उनका ही वीडियो है, जब डाइविंग करते समय वह बेहोश हो गए थें और पानी के अंदर 3 मिनट 13 सेकंड बाद उन्हें होश आया था। यह असमिया गायक जुबीन गर्ग का वीडियो नहीं है।

अभी हाल ही में 19 सितम्बर 2025 को भारतीय संगीत और असम के बड़े गायक जुबीन गर्ग का सिंगापुर में निधन हो गया। जुबीन सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए थे। इस दौरान स्कूबा डाइविंग करते समय उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। सिंगापुर सरकार ने डेथ सर्टिफिकेट जारी करते हुए जुबीन के मौत का कारण डूबना बताया। इसके बाद 23 सितंबर को जुबीन का गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरा असम शोक में डूबा हुआ है। तो वहीं असम के बाहर भी जुबीन के प्रशंसक गहरे सदमे में हैं।
इसी में जुबीन के निधन से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोगों को डाइविंग सूट पहन कर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ समुद्र की गहराई में स्कूबा डाइविंग करते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक शख्स स्कूबा डाइविंग के दौरान संघर्ष करता हुआ दिखता है जबकि उसके साथ मौजूद प्रशिक्षक उसे पानी की सतह के ऊपर लाता है। अब यह वीडियो साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह ज़ुबीन के अंतिम समय का वीडियो है।
ॐ शांति ज़ुबीन गर्ग। लेजेंड का आखिरी वीडियो. बहुत शर्मिंदा हूँ आपकी इस वीडियो को शेयर करने के लिए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वीडियो के कई कीफ्रेम्स लिए और इन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 21जुलाई 2025 को अपलोड किया हुआ मिला। यह ध्यान दिया जाना चाहिए जुबीन की मौत 19 सितम्बर को हुई थी जबकि यह वीडियो 21जुलाई 2025 का है। इसलिए इतनी बात यहीं साफ हो जाती है कि ज़ुबीन की मौत से इस वायरल वीडियो का कोई संबंध नहीं है।
हमें यह वीडियो एक फेसबुक पेज भी पर 16 अगस्त 2025 की तारीख में अपलोड किया हुआ मिला।
पड़ताल किए जाने पर हमें यह वीडियो Stop the Sun नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला, जहां इसे 14 मई 2025 को अपलोड किया गया था। मराट नाम के यूज़र ने यह वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है की वो 78 मीटर गहराई तक डाइव करने गया था। तभी उसकी रफ्तार धीमी पड़ी और ऊपर आते वक्त वह थोड़ी देर के लिए बेहोश भी हो गया। यह भी बताया गया है कि यह उसकी ट्रेनिंग डाइव थी जिसे उसने जानबूझकर बिना फिन्स पहने ही किया था।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में मराट ने खुद को ‘एक्शन टेकर’ बताया है। उनके पेज पर पानी के अंदर फ्री डाइविंग करते हुए और भी वीडियो देखे जा सकते हैं।
वायरल वीडियो को अधिक स्पष्ट करने के लिए हमने मराट से इंस्टग्राम पर संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि यह वीडियो सिंगर जुबीन गर्ग का नहीं है। यह इसी साल मई के महीने का वीडियो है जब वो इजिप्ट के दहाब में ट्रेनिंग कर रहे थें और इस वीडियो में वो खुद है। यह उस समय की घटना है जब वो डाइविंग करते समय वह बेहोश हो गए थे और पानी के अंदर 3 मिनट 13 सेकंड बाद उन्हें होश आया था।
इसके अतिरिक्त, गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर यात्रा और उनकी मौत से पहले डाइविंग गतिविधियों के दावे से वीडियो को यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। ये वीडियो वायरल वीडियो से काफी अलग है और असंबंधित है।
इसलिए साफ़ होता है कि वायरल वीडियो जुबीन गर्ग से सम्बंधित नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, यह वायरल वीडियो गायक जुबीन गर्ग से सम्बंधित नहीं है। यह ज़ुबीन की मौत से पहले मई 2025 से ही इंटरनेट पर मौजूद है। तथा इसमें दिखाई दे रहा शख्स एक फ्री डाइविंग ट्रेनर है जो डाइविंग करने के दौरान बेहोश हो गया था। उसी वीडियो को गलत दावे से सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग के अंतिम क्षणों का बताकर साझा किया जा रहा है।

Title:सिंगर जुबीन गर्ग के सिंगापुर में आखिरी समय का वीडियो बता कर असंबंधित वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
