कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली घटना बताकर वायरल…

Communal False

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों से पिटाई करती नज़र आ रही है।  वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है  कि  दलित समुदाय से आने वाले जो लोग सवर्णों को इंस्टाग्राम पर धमका रहे थे उन्हें पुलिस ने सबक सिखा दिया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ये लोग दलित समुदाय के हैं जो इंस्टाग्राम पर सवर्णों को धमका रहे थे और इसी कारण पुलिस ने इन्हें सबक सिखा दिया.

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें Kannada Pichhar” नाम के इंस्टाग्राम पेज पर मिला। यहां पर  वायरल वीडियो 15 अप्रैल को अपलोड किया गया है। 

 यहां वीडियो के साथ लिखा है कि ये “डेडली सोमा 2” नाम की फिल्म की शूटिंग का वीडियो है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें यह वीडियो @KannadaPichhar यू-ट्यूब चैनल पर मिला।दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कन्नड़ मूवी “डेडली सोमा 2” की शूटिंग का वीडियो है। https://www.youtube.com/watch?v=v9ajeRRQta4

इस  फिल्म की शूटिंग को लेकर हमें ‘न्यूज 18’ की वेबसाइट पर 16 अप्रैल को छपी एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक, फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में हुई थी। ‘डेडली सोमा 2’ कन्नड़ फिल्म ‘डेडली सोमा’ का अगला पार्ट है। फिल्म का निर्देशन और लेखन रवि श्रीवत्सा ने किया है। यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन सोमा की असल जीवन की घटनाओं पर आधारित है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , इंस्टाग्राम पर सवर्णों को धमकाने वाले दलित समुदाय के लोगों को पुलिस द्वारा सबक सिखाने का दावा फर्जी है। ये कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो है, न कि किसी असल घटना का।

Avatar

Title:कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली घटना बताकर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal  

Result: False