लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी की पुरानी तस्वीर महाराष्ट्र में हुए हालिया निकाय चुनाव से जोड़कर गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल…

False Political

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नाम पर मुस्लिम मतदाताओं की वाराणसी की पुरानी तस्वीर शेयर की जा रही है।

अभी हाल ही में महाराष्ट्र की मुंबई महानगरपालिका के 227 वार्ड के लिए चुनाव हुए थें, जिससे जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जा रही है। तस्वीर में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं और पुरूषों को लंबी कतारों में खड़े दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर शाम 4 बजे की है जब निकाय चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को वोट देने के लिए मुसलमानों की लंबी लाइन लगी हुई थी।यूज़र ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है…

महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में हिंदू इलाकों में मतदान का प्रतिशत कम रहा। यह तस्वीर मुंबई में शाम करीब 4 बजे खींची गई थी, जनाब उद्धव और राज ठाकरे के लिए वोट डालने के लिए लंबी कतार लगी थी…उन्हें अपने वोट की ताकत का पता है,हिंदुओं को नहीं।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं तस्वीर CBC News और Al Jazeera की वेबसाइटों पर साझा की हुई मिली। 

इनमें 4 जून 2024 को प्रकाशित CBC News की रिपोर्ट में इस तस्वीर को साझा करते हुए भारत के आम चुनावों के दौरान कवरेज का बताया गया है। तस्वीर को वाराणसी का बताया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “शनिवार को भारत के वाराणसी में राष्ट्रीय चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मुसलमान। भारत के चुनाव आयोग पर आरोप है कि उसने चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम विरोधी बयानों और चुनाव नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस से की गई अपील को नज़रअंदाज़ किया(राजेश कुमार)”।

हमने पाया कि Al Jazeera ने भी 5 जून 2024 को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में इस तस्वीर को साझा किया था और इसे वाराणसी का बताया था। यहां भी तस्वीर का श्रेय न्यूज एजेंसी Associated Press (AP) को ही दिया गया है।

इसके बाद पड़ताल किए जाने पर हमें AP की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद रिकॉर्ड के अनुसार, यह तस्वीर 1 जून, 2024 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दौरान खींची गई थी।

वहीं तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, “शनिवार, 1 जून, 2024 को भारत के वाराणसी में राष्ट्रीय चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वोट डालने के लिए मुसलमान लाइन में खड़े हैं। भारतीयों ने शनिवार को छह हफ़्ते तक चलने वाले राष्ट्रीय चुनाव के आखिरी चरण में वोटिंग शुरू की, जो हिंदू राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में एक दशक के इतिहास पर एक जनमत संग्रह है। (AP फ़ोटो)”

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नाम पर वायरल हो रही मुस्लिम मतदाताओं की तस्वीर असल में 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान की है और वाराणसी की है। 

Avatar

Title:लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी की पुरानी तस्वीर महाराष्ट्र में हुए हालिया निकाय चुनाव से जोड़कर गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply