क्या कांग्रेस सांसदों ने 2020 में काले कपड़े पहनकर राम मंदिर शिलान्यास का विरोध किया था?
असल में वायरल तस्वीर 2020 का नहीं 2022 का है। तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों के साथ काले कपड़े पहनकर दिल्ली में महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सदस्य काले कपड़े में नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि ये तस्वीर 5 अगस्त 2020 की है, जब कांग्रेस के सांसद औऱ राहुल गांधी ने काले कपड़े पहन कर राम मंदिर के शिलान्यास समारोह का विरोध किया था।
वायरल तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा है- यदि हम हिन्दू है तो, हमें ये कभी नहीं भूलना है कि, 5 अगस्त 2020 को जब श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास हो रहा था उस दिन कांग्रेस के समस्त सांसद काले कपड़े पहनकर संसद में गए थे” और शिलान्यास का विरोध किया था।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें टेलीग्राफ इंडिया पर मिला। इस खबर को 5 अगस्त 2022 में प्रकाशित किया गया है।
प्रकाशित खबर के अनुसार 2022 में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों की वृद्धि को लेकर एक राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध में नेताओं ने काले कपड़े पहनकर राष्ट्रपति भवन की ओर कूच किया था। यह तस्वीर उसी विरोध प्रदर्शन की है।
वायरल तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च से हमें 2022 की कई समाचार रिपोर्ट मिली, जिसे यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
खबरों में दी गई जानकारी के अनुसार “5 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों के साथ काले कपड़े पहनकर राष्ट्रपति भवन में विरोध प्रदर्शन किया।”
न सांसदों को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले हिरासत में ले लिया था। बाद में सभी को छोड़ दिया गया।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, कांग्रेस नेताओं का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन की फोटो को राम मंदिर शिलान्यास विरोध प्रदर्शन के झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:क्या कांग्रेस सांसदों ने 2020 में काले कपड़े पहनकर राम मंदिर शिलान्यास का विरोध किया था?
Written By: Sarita SamalResult: False