एक टीवी शो की शूटिंग के वीडियो को यूपी की घटना बताकर झूठे दावे से वायरल….

False Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, इसमें साड़ी पहने कुछ पुरुष दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक शख्स ने दो अन्य को कस कर अपने बाजूओं से पकड़ा हुआ है। इससे पता चलता है कि पुलिस अधिकारी संदिग्धों को पकड़ने के लिए गुप्त रूप से गए थे। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों ने छेड़छाड़ करने वालों को पकड़ने के लिए महिलाओं का भेष धारण किया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- शादी पहनकर खड़ा हो गया पुलिस जवान ,मनचलों को पकड़ने के लिए पहनी साड़ी ,ये होता है डेडीकेशन

https://archive.org/details/20-facebook_20251030_1347

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें Biditsarmavlogs नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला।  वीडियो के विवरण के अनुसार यह असमिया भाषा की कॉमेडी सीरीज़, बेहरबारी आउटपोस्ट की शूटिंग का है।

अधिक सर्च करने पर उसी चैनल पर, हमें शो के फिल्मांकन स्थान के कई (बीटीएस) बिहाइंड-द-सीन वीडियो मिले। इन क्लिप में वही पुलिस अधिकारी और कथित उपद्रवी दिखाई दे रहे हैं जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं, और उनमें से एक ने स्क्रिप्ट भी पढ़ी है, जिससे पुष्टि होती है कि यह दृश्य नाटकीय था।

आगे की पड़ताल में हमें रेंगोनी टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया बेहरबारी आउटपोस्ट एपिसोड 3322 मिला। वायरल क्लिप में दिख रहा वही पुलिस अधिकारी इस और कई अन्य एपिसोड  में एक किरदार के रूप में दिखाई देता है, जिससे पुष्टि होती है कि यह वीडियो शो के लिए शूट किया गया था, न कि कोई वास्तविक घटना है। 

हमने वायरल वीडियो में  दिख रहे पुलिस अधिकारी और हमें मिले वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी की तस्वीर का विश्लेषण किया। जिससे ये स्पष्ट होता है कि दोनों में एक ही व्यक्ति को दिखाया गया है, और वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है वास्तविक नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि,  एक टीवी शो की शूटिंग के वीडियो को यूपी की असली घटना  बताकर झूठी कहानी शेयर की जा रही है।

Avatar

Title:एक टीवी शो की शूटिंग के वीडियो को यूपी की घटना बताकर झूठे दावे से वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply