
एक बच्चे के ऊपर कथित तौर पर खौलती हुई चाय फेंकते आदमी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई देता है कि एक बच्चा किसी चाय की दुकान के सामने खड़ा है, तभी दुकानदार अचानक पतीला उठाकर उसके ऊपर सारी चाय उड़ेल देता है। इस वीडियो को असली घटना समझ कर शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- दोस्तों इसे इतना रिपोस्ट करो कि ये चाय वाला गिरफ्तार हो जाए…!!!इसे कोई हक नहीं ऐसे खौलती चाय बच्चे के ऊपर गिराने की,,,,हद तो तब हो गई जब वहां खड़े लोग तमाशा देख रहे हैं। बेहद शर्मनाक

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन हमें 31 दिसंबर 2025 को इंस्टाग्राम अकाउंट booster_bhai पर अपलोड किया हुआ मिला।
हमने इस इंस्टाग्राम पेज को खंगाला। जिससे पता चला कि इंस्टाग्राम पेज डिजिटल क्रिएटर का है। संबंधित यूट्यूब चैनल 𝕓𝕠𝕠𝕤𝕥𝕖𝕣 𝕓𝕙𝕒𝕚 पर इसी तरह के ढेरों वीडियो मौजूद हैं जिनमें दुकानदार को छोटे बच्चों पर पानी और चाय डालते हुए दिखाया गया है।
इस चैनल पर 767 वीडियो हैं और इसके 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

इन वीडियोज को देखकर साफ पता चलता है कि ये स्क्रिप्टेड हैं। हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा वही लड़का उसी अकाउंट पर कई दूसरे वीडियो में भी दिखता है, जहाँ उस पर इसी तरह के “चाय डालने” वाले स्किट किए जाते हैं । यह इस बात की और पुष्टि करता है कि वायरल वीडियो एक एक्टिंग है, कोई असली घटना नहीं।
हमें और एक पोस्ट मिला , जिसमें क्रिएटर ने साफ लिखा है कि ये वीडियो केवल मनोरंजन के लिए है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, चाय बेचने वाले का एक लड़के पर उबलती हुई चाय डालने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है जो कोई असली घटना नहीं है।
Title:बच्चे पर खौलती चाय फेंकने का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


