हेलीकॉप्टर से लटकने का ये हैरतअंगेज कारनामा बिहार में नहीं हुआ, वीडियो केन्या का है….

False Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हेलीकॉप्टर के उड़ान भरते ही उससे लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह घटना बिहार के खगड़िया जिले की है जहां एक व्यक्ति उड़ान भर रहे हेलिकॉप्टर को पकड़कर लटक गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लगा, इतने में लटक कर निकल गया व्यक्ति,जान जोखीम मैं डाली मचा हड़कप, बीहार चुनाव।

 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की  क्लिप हमें द इंडियन एक्सप्रेस की 19 अप्रैल की एक रिपोर्ट में मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक ये घटना केन्या के रपोगी गांव की है और वीडियो में हेलिकॉप्टर से लटका हुआ व्यक्ति 28 वर्षीय Stephen Odhiambo Ouma है।

इसके अलवा हम वायरल वीडियो में हेलिकॉप्टर पर ‘5Y-PKZ’ लिखा हुआ देख सकते हैं। एयरलाइंस का डेटा रखने वाले लोगों की वेबसाइट laasdata.com’ के अनुसार, ‘5Y’ केन्या में रजिस्टर्ड एयरक्राफ्टस का कोड है। हवाई जहाजों की उड़ान से संबंधित जानकारियां बताने वाली  ‘flightaware.com’ वेबसाइट  से पता चलता है कि, ‘5Y-PKZ’ हेलिकॉप्टर ने पिछले कुछ दिनों में सभी उड़ानें केन्या में ही भरी हैं।

इसके अतिरिक्त, जब हमने फ्लाइटराडार24 वेबसाइट पर 5Y-PKZ की हालिया उड़ान गतिविधि की समीक्षा की, तो पाया कि इसके सभी हालिया ऑपरेशन नैरोबी, केन्या में दर्ज किए गए थे, जिससे पुष्टि हुई कि हेलीकॉप्टर वहीं स्थित है।

केन्या के अन्य न्यूज आउटलेट टुको ने 13 अप्रैल 2025 को हेलिकॉप्टर से लटकने वाले इस शख्स स्टीफन की तस्वीर भी छापी थी।

इसके अलावा वायरल वीडियो  इंस्टाग्राम हैंडल “ट्रैवल” द्वारा अपलोड किया गया था। वीडियो के विस्तारित संस्करण में कई अफ़्रीकी लोग दिखाई दे रहे हैं, जो उस जगह की पुष्टि कर रहे हैं। 18 अप्रैल 2025 को पोस्ट की गई इस पोस्ट का कैप्शन था, “केन्या में एक व्यक्ति को एक शादी से घर लौटने के लिए लिफ्ट न मिलने पर हेलीकॉप्टर के किनारे से चिपके हुए रिकॉर्ड किया गया।”

आगे की खोज से हमें इस घटना से संबंधित  रिपोर्ट   डेली मेल  पर मिली। खबर के अनुसार, स्टीफन ओधिआम्बो ओउमा नाम के एक व्यक्ति को केन्या के रापोगी गाँव में एक शादी समारोह से उड़ान भरते समय एक हेलीकॉप्टर से चिपके हुए देखा गया, क्योंकि उसे सवारी देने से मना कर दिया गया था। पायलट ने उसे हवा में लटका हुआ देखकर तुरंत आपातकालीन लैंडिंग करवाई। ओउमा, हालाँकि थके हुए थे, ने इस अनुभव को “रोमांचक” बताया और दावा किया कि वह नैरोबी तक की 65 मिनट की यात्रा पूरी कर सकते थे।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, हेलीकाप्टर से लटके शख्स का वायरल वीडियो यह केन्या का है। इसका बिहार से कुछ लेना-देना नहीं है।

Avatar

Title:हेलीकॉप्टर से लटकने का ये हैरतअंगेज कारनामा बिहार में नहीं हुआ, वीडियो केन्या का है….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply