मल्लिकार्जुन खड़गे ने नहीं कहा, ‘राहुल नहीं बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’, वीडियो एडिटेड है….

False Political

सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कहा कि राहुल गांधी कभी भी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि वे हमेशा उल्टी बातें करते हैं।   

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे: खड़गे

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो हमें  कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को  7 जुलाई 2025 अपलोड किया गया है। इसके अनुसार यह रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित एक जनसभा का है।

यहाँ पर  वायरल वीडियो के लगभग 1.5 घंटा लम्बे वीडियो में 1:05:35 पर दावे का पहला हिस्सा सुना जा सकता है। इसमें कांग्रेस के नेताओं पर आयकर और ईडी छापों के बारे में बात कर रहे हैं।

वीडियो में खड़गे कहते हैं मुख्यमंत्री समेत हमारे सभी नेताओं को डराने की कोशिश की गई। अगर हमारे ये नेता कमजोर होंगे तो छत्तीसगढ़ में हमारी पार्टी भी कमजोर होगी तो दिल्ली में भी कमजोर हो जाएगी। इसके बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है, खड़गे कहते हैं – “अगर पार्टी कमजोर होगी तो राहुल गांधी देश के के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। यही उनकी मंशा थी।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडिये वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल हो रहा वीडियो क्लिप एडिटेड है। राहुल गांधी देश के के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे वाली लाइन अलग संदर्भ में कहा गया था। निम्न में विश्लेषण देखें।

वहीं वीडियो में 1 घंटा, 6 मिनट 45 सेकंड पर खड़गे कहते हैं, “कांग्रेस को हमेशा ये लोग बदनाम करते हैं। इनकी आदत है, अगर आकाश में चील उड़ती है तो ये कहते हैं कि भैंस उड़ रही है। ये इनकी आदत है और ये लोग डराने की कोशिश करते है।  वायरल वीडियो के इस दूसरे हिस्से में खड़गे बीजेपी पर तंज कर रहे थे।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडिये वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल हो रहा वीडियो क्लिप एडिटेड है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद  हमने पाया कि, वायरल हो रहा वीडियो क्लिप एडिटेड है। असली वीडियो में खड़गे ने ऐसी कोई बात नहीं बोली थी। वीडियो के दो अलग अलग हिस्सों को जोड़कर फर्जी क्लिप को तैयार किया गया है।

Avatar

Title:मल्लिकार्जुन खड़गे ने नहीं कहा, ‘राहुल नहीं बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’, वीडियो एडिटेड है….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply