बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि “हमारे लोग भारत की संसद में भी बैठे हैं” वायरल वीडियो AI निर्मित है।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बिलावल भुट्टो कहते हैं कि, “हमारे (पाकिस्तान के) लोग उनकी (भारत) की संसद में बैठे हैं।” वहीं वीडियो में भुट्टो के बयान के साथ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर पूछे गए सवालों का एक फुटेज भी जोड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। यानी वीडियो में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस बयान को तरुण गोगोई की ओर इशारा करते दिखाया गया है। वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारतीय संसद में पाकिस्तान के समर्थक हैं। पोस्ट को इस कैप्शन के साथ देखा जा सकता है….
यानी बिलावल भुट्टो ने एकदम सच कहा था कि हमारे लोग भारतीय संसद में बैठे हैं। राहुल गांधी Rahul Gandhi गौरव गोगोई Gaurav Gogoi यह सब पाकिस्तान के दलाल ही तो हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। हमने यह नोटिस किया कि बिलावल भुट्टो के भाषण के वायरल वीडियो में आवाज के साथ लिप्स मूवमेंट मैच नहीं हो रहा है। इसलिए हमें वीडियो में फेक ऑडियो के अलग से जोड़े जाने का संदेह हुआ। हमने मूल वीडियो को खोजना शुरू किया, जिसके लिए हमने कीवर्ड की मदद ली। परिणाम में हमें पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के यूट्यूब चैनल पर बिलावल भुट्टो का वीडियो मिला, जिसे मई 2025 में अपलोड किया गया था। बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सामने यह भाषण दिया था। उनका यह भाषण भारत की तरफ से 6 और 7 मई की रात में की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई की आलोचना का था। वो भारत पर निशान साधते हुए कहते हैं, “कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं ? चोर रात के अंधेरे में हमले करते हैं, बुझदिल रात के अंधेरे में हमले करते हैं।“ यहीं पर स्पष्ट होता है कि मूल बयान वायरल वीडियो में दिए गए बयान से अलग है, जो एडिटिंग का संकेत देते हैं। 1:07 से लेकर 1:40 तक के टाइम फ्रेम वाले वीडियो देखे जा सकते हैं।
पड़ताल में हमें वायरल वीडियो का दूसरा हिस्सा गौरव गोगोई के बयान का भी मिला। इसमें वह संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हुए नुकसान के बारे में सरकार से जवाब मांगते हैं। लोकसभा के यू-ट्यूब चैनल पर गोगोई के इस भाषण के वीडियो को हम देख सकते हैं।
अब हमारे द्वारा बिलावल भुट्टो के वायरल वीडियो और हमें मिली मूल वीडियो को लेकर किये गए विश्लेषण से समज सकते हैं कि, बिलावल भुट्टो ने भारतीय संसद में “हमारे आदमी” मौजूद होने का कोई बयान नहीं दिया था। भुट्टो के ऐसे किसी बयान का जिक्र नहीं किया गया है। वायरल वीडियो को छेड़छाड़ करते हुए वॉइस क्लोनिंग से तैयार किया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि बिलावल भुट्टो के वायरल क्लिप में छेड़छाड़ करते हुए अलग से वॉइस को जोड़ा गया है। इसलिए उन्हें कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है कि भारत की संसद में उनके लोग बैठे हुए हैं। मूल वीडियो के अनुसार बिलवाल भुट्टो के ऐसे कोई भी बयान नहीं पाए गए हैं, इसलिए दावा पूरी तरह फेक प्रूव होता है।

Title:भारतीय संसद में पाकिस्तानी समर्थकों वाला बिलावल भुट्टो का एडिटेड व फेक वीडियो वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered
