
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें एक पुलिसकर्मी एक ब्लैक Wकार को रोकते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में कार को रोके जाने पर विधायक भड़क उठता है और सीनियर पुलिस अधिकारी को फोन लगा देता है। जिससे नाराज पुलिसकर्मी अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी देता है। वायरल वीडियो को असली समझ कर शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है – यह सिर्फ एक रील नहीं है बल्कि यह वीडियो उस पुलिस प्रशासन के गाल पर तमाचा है जो रसूखदारों के चंद रिश्वत के सामने बेगुनाहों की जिंदगी खराब कर देते है। देश में ऐसे पुलिस वालों की जरूरत है, सांसद हो या विधायक नहीं सुनने वाला, सस्पेंड करना है कर दो, इस्तीफा चाहिए अभी ले लो..।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। 6 फरवरी 2025 को इस वीडियो को पोस्ट किया गया था। ये चैनल मोंटी दीपक शर्मा नाम के यूजर की है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है – “पुलिस ने चेकिंग में MLA की काली गाड़ी में पकड़े हथियार 😱 फिर हुआ बवाल”।
अपलोड वीडियो में 16 सेकंड पर लिखा हुआ देखा जा सकता है कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। यहां से ये साफ है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है।
इसके साथ ही हमने आगे की जांच में मोंटी दीपक शर्मा के यूट्यूब चैनल की जांच की। इस दौरान हमें अलग-अलग विषय पर पुलिस की भूमिका में ऐसे कई वीडियो मिले। हमने पाया कि इस चैनल पर सारे वीडियो एंटेरटेनमेंट के लिए बनाए गए है।
इसके अलावा हमने मोंटी दीपक शर्मा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल की भी जांच की। जहां उन्होंने खुद को वीडियो क्रिएटर बताया है। उनके अन्य वीडियो निम्न में देखे जा सकते हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है, एक सीनियर अधिकारी के एक पुलिसवाले को विधायक की गाड़ी रोकने पर धमकी देने का दावा फर्जी है।

Title:विधायक की गाड़ी रोकते पुलिसकर्मी का वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है….
Written By: Sarita SamalResult: False
