१४ फ़रवरी २०१९ को हुए पुलवामा पर आतंकवादी हमले ने पुरे दुनिया को हिला के रख दिया है | इस हादसे के साथ काफ़ी ख़बरें भी फ़ैल रही है | ऐसी ही एक ख़बर में यह बोला जा रहा है कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के शेर रणबीर सिंह के हाथों में सौंपी कमान और पाकिस्तान से बदला लें – २४ घंटे में टुकड़े-टुकड़े होगा पाकिस्तान |
सोशल मीडिया पर प्रचलित विविध कथन:
हमारे द्वारा किये गए तथ्यों के जांच का परिणाम:
उनके भाषण को हिंदुस्तान टाइम्स ने कवर किया है |
हमारे द्वारा किये गये तथ्यों की जांच मे हमने पाया कि, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण मे यह कहा कि,” हमारे सुरक्षा बलों को पुर्ण स्वतंत्रता दे दी गयी है |” (01:18-01:26) इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि,” मैं आतंकी संघटनो को और उनके सरफ़रस्तों को कहना चाहता हूँ कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं| बहुत बड़ी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी |”(02:17-02:39)
मगर कहीं पे भी मोदी ने यह नहीं कहा कि उन्होंने भारतीय सेना को पकिस्तान पे हमला करने का आदेश दिया है या पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े करने है |
निष्कर्ष:
गलत शीर्षक : पुलवामा मे हुए आतंकवादी हमले पर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण मे यह ज़रूर कहा है कि इस आतंकवाद व आतंकवाद को सहारा देने वालों को भारी कीमत चुकानी होगी मगर कहीं भी उन्होंने भारतीय सेना को पकिस्तान पे हमला करने या पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े करने की बात नहीं कही है | इस पोस्ट का शीर्षक गलत है |
![]() |
Title: मोदी ने सेना के शेर रणबीर सिंह के हाथों में सौंपी कमान.. कल तक टुकड़े-टुकड़े हो जायेगा पाकिस्तान??? Fact Check By: Nita Rao Result: False Headline |
