इस वीडियो में युवक मध्य प्रदेश की मध्य प्रदेश सरकार की भाजपा सरकार के खिलाफ नहीं बल्की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें नग्न अवस्था में कुछ युवक रास्ते पर नारे लगा रहे है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा सरकार के मध्य प्रदेश में फर्ज़ी जाति प्रमाणपत्र पर काम कर रहे लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसको शेयर कर लोग मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर तंज कस रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “भाजपा शासित मध्य प्रदेश में ये चल रहा है, देखिये️। फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालो पर कार्रवाई की मांग को लेकर एससी एसटी वर्ग के युवाओं ने ये प्रदर्शन किया है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इसकी जाँच हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो 18 जुलाई को पंजाब केसरी के फेसबुक पेज पर शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में फर्ज़ी प्रमाणपत्र के मामले में भूपेश बाघेल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आप नीचे देख सकते है।
इसको ध्यान में रखते हुये हमने और जानकारी के लिये गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। 18 जुलाई को प्रकाशित एन.डी.टी.वी के वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुसूचिक जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवकों ने नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बागेल सरकार से फर्ज़ी जाति प्रमाणपत्र के जरिये सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार को शुरू हुआ। रास्ते से मंत्रियों की गाड़ियों का काफिला गुजर रहा था और नग्न अवस्था में प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
इससे साबित होता है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ का है। प्रदर्शनकारी छत्तीसगढ़ भूपेश बाघेल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं छत्तीगढ़ का है। वीडियो में दिख रहे आदमी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार से इस वीडियो का कोई लेना-देना नहीं है।

Title:छत्तीसगढ़ में फर्ज़ी जाति प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे युवकों के वीडियो को मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
