फैक्ट क्रेसेंडो की पड़ताल में एसएचओ लीलाधर मालवीय के अनुसार घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है, महिला ने युवक को छोड़ कर घर वापसी कर ली है।

सोशल मीडिया पर दो बच्चियों का अपनी मां के पैर पकड़कर रोने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस बच्चों को समझाने के साथ महिला को जाने देने के लिए कह रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एक फाइनेंस कंपनी में काम कर रहे मुस्लिम शख्स ने दो बेटियों की मां को अपने जाल में फंसाकर उससे शादी कर ली। मुस्लिम लड़के के प्यार में अंधी मां की ममता मर चुकी थी और इश्क का भूत उस पर इस क़दर सवार था कि बच्चों को अकेला छोड़ प्रेमी के साथ चली गई।
ग़ौरतलब है की इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- लव जिहाद का नया तरीका जो सभी को झकझोड़ कर रख देगा। इतना भयंकर ब्रैन वाॅश किया गया महिला ने ना तो अपने मां बाप कि मानी ना ही रिश्तेदारों कि और ना ही नौ-नौ महिनें अपनी कौक में रखे बच्चों पर दया आई….ये कैसा प्यार जिसमें सारी हदें पार कर दी….सभी सावधान सतर्क हो जाऐं। सरकार झुठी हैं पुलिस झुठी हैं चिखते चिल्लाते बच्चे आज किसी को भी सहन नहीं होंगें। आजकल हर कस्बे में हर गांव गली मौहल्ले में लोन देनें वाली प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियां खोल रखी हैं जिसमें 80 प्रतिशत जिहादी लोग होते हैं जो किस्त लाने लेने के बहाने हर घर और हर औरत तक पहूंचते हैं।
फाईनेंश कम्पनी वालों के पास सभी महिलाओं के नम्बर तक मिल जायेंगें और घर के सदस्यों कि पुरी डिटेल कितने सदस्य हैं सब पता रहता हैं कि कौन क्या करता हैं कौन कहां काम करता हैं और कौन घर कब आते हैं। अगर आपके कस्बे के गली मौहल्ले में घर के आस-पास कोई प्राईलवेट लोन देने वाली बैंक खुली हैं और वहां 10-15 बाहर के लड़के काम करने वाले दिखे तो सभी सावधान हो जाएं। महिलाऐं औरतें अक्सर पैसों कि जरूरत के हिसाब से घरवालों से चोरी छिपके फाइनेंश कम्पनी लोन उठाती हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हम ने अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल कर वायरल खबर को ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें ईटीवी भारत में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स के साथ खबर प्रकाशित मिली । 10 अप्रैल 2023 में प्रकाशित इस खबर के मुताबिक घटना राजस्थान के उदयपुर जिले में सलूंबर इलाके का है।
जहाँ एक शादीशुदा महिला का दिल फाइनेंस कंपनी में काम करनेवाले एक व्यक्ति पर आ गया। शादीशुदा महिला के दो बच्चे हैं, लेकिन उसके बावजूद महिला ने अपने बच्चों और परिवार की परवाह किए बगैर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से शादी कर ली।

यह खबर यहां, यहां और यहां पर प्रकाशित है जिसे पढ़ा जा सकता है। प्रकाशित इन खबरों में कहीं पर भी महिला के प्रेमी को मुस्लिम नहीं बताया गया है। खबर के मुताबिक 15 साल बाद दो बेटियों की मां ने एक युवक से शादी कर ली। वह गांव में लोन की किश्त लेने आता था। तब प्रेम संबंध गहरे हुए और महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई।
जब महिला ने अपने पहले पति के खिलाफ एसपी से शिकायत की तो इस मामले का पता चला। उसने आरोप लगाया कि उसे पहले पति से जान का खतरा है। यह वीडियो तब का है जब महिला उदयपुर आई थी, और उसके पहले पति को भी वहां बुलाया गया था।”
आगे अधिक सर्च करने पर उदयपुर पुलिस का ट्विट मिला। जिसमें इस घटना के बारे में ट्वीट किया गया है। वीडियो को लेकर दीपिका नारायण भारद्वाज पत्रकार ने ट्वीट किया तो उदयपुर पुलिस ने रिप्लाई में लिखा है – विवाहिता महिला की गुमशदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। महिला ने पुलिस के समक्ष अपने बयानों में अपने पति के साथ नही जाकर दोस्त के साथ जाने की इच्छा लिखित में प्रार्थना पत्र देकर जाहिर की थी। महिला मिल जाने से थाने पर दर्ज मिसिंग रिपोर्ट केस निस्तारण हो चुका है।
घटना में नहीं है सांप्रदायिक एंगल – एसएचओ लीलाधर मालवीय
खबर की स्पष्टीकरण के लिए सलूंबर पुलिस स्टेशन पर संपर्क पर एसएचओ लीलाधर मालवीय ने हमें ये स्पष्ट किया कि सबसे पहली बात तो महिला जिस लड़के के साथ गई थी वो मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू है। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
महिला के प्रेमी का नाम लकी चौधरी और उम्र 24 साल है। वहीं महिला की उम्र 34 साल है। पिछले डेढ़, दो साल से इन दोनों का अफेयर था। 2 अप्रैल को महिला अपने घर से बिना बताए अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। वहीं 2 तारीख को ही उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई दो दिन तक महिला की तलाश की तो पता चला कि महिला अपने प्रेमी के साथ गई हुई है। कुछ दिनों तक दोनों का फोन स्विचऑफ आया। पर 6 अप्रैल को दोनों हमें राजसमंद में मिले। दोनो ने मंदिर में शादी कर ली थी। उन्हें उदयपुर में एसपी ऑफिस में पेश किया गया। दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की। महिला ने कहा कि उसे और उसके प्रेमी को उसके पति से खतरा है।
इसके बाद पुलिस ने महिला के पति और बेटियों को बुलाया। महिला ने कहा कि वो लकी के साथ रहना चाहती हैं। लिहाजा हमने उन्हें जाने दिया क्योंकि वो बालिग हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि महिला अब अपने बच्चों और पति के साथ है। जाने के दो दिन बाद महिला खुद ही अपने घर वापस आ गई थी।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो उदयपुर के सलूंबर क्षेत्र का है। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला और युवक, दोनों एक ही समुदाय के हैं। फिलहाल महिला अपने पहले पति और बच्चों के साथ है।

Title:महिला के लव जिहाद का शिकार होने की खबर झूठे दावे से वायरल है, दोनों लोग एक ही धर्म के है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
