पाइप में बर्फ निकलने का वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान का है।

False Social

यह वीडियो माउंट आबू का नहीं बल्की पाकिस्तान के बलूचिस्तान का है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप ठंड की वजह से पानी के पाइप से बर्फ को निकलते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो माउंट आबू के सिरोही जिले का है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “माउंट आबू में पाइप में बर्फ जमी।” (शब्दश:)

आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड- वी वैरिफाई टूल के माध्यम से गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें यही वीडियो हमें 1 जनवरी 2019 को समा टी.वी पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित खुजदार इलाके का है। वहाँ अत्यधिक ठंड के कारण पानी के पाइप में बर्फ जमी है।  

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है, माउंट आबू का  नहीं ।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान का है। 

Avatar

Title:पाइप में बर्फ निकलने का वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान का है।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False