यह वीडियो सीएम केजरीवाल ने बिलकिस बानो मामलें पर दिये हुए बयान का नहीं; जानिए सच

False Political

इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल दिल्ली दंगों की बात कर रहे है। वे मनीष सिसोदिया के बयान के संबन्ध में नहीं बोल रहे है।

हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया गुजरात में रैली कर रहे थे। तभी उनको एक पत्रकार ने गैंगरेप पीड़िता बिलकिस बानो और मुस्लिम समुदाय के बारें में सवाल किया था। उसपर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे शिक्षा, अस्पताल, स्कूल, नौकरी इन मुद्दों से मतलब है। 

उनके इस बयान को सोशल मीडियो पर काफी वायरल किया जा रहा है। इस संदर्भ में अरविंद केजरीवाल के इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है। इसमें केजरीवाल बोल रहे है कि नेताओ को सवाल कर के दोषीओं को सजा मिलेगी क्या? उठा के जेल में डालो उनको.

दावा किया जा रहा है कि बिलकिस बानो के मामले पर मनीष सिसोदिया के बयान के बाद अरविंद केजरीवाल ने यह बयान दिया है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “रेप के ख़िलाफ़ अरविंद केजरीवाल जी का स्टैंड बिल्कुल साफ़ है। ये उनका बयान है।“ (शब्दश:) 

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने इसके मूल वीडियो की खोज की। हमें यही वीडियो 27 फरवरी 2020 को हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली में हुये दंगों के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली का दौरा किया। और पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा देने की घोषणा की। इसमें आप 1.19 मिनट से लेकर आगे तक वायरल वीडियो को देख सकते है। 

आर्काइव लिंक

इसमें आप सुन सकते है कि अरविंद केजरीवाल कह रहे है कि दिल्ली में हुये दंगों पर राजनिती हो रही है। और जिन लोगों ने ये दंगे भड़काये है उन्हें कड़ी सज़ा मिलनी चाहिये। इसमें वे बिलकिस बानो या लड़कियों के साथ हुये दुष्कर्मों के बारे में कुछ नहीं कह रहे है।

इससे हम कह सकते है कि इस वीडियो का हाल ही में हुई घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो पुराना है। अरविंद केजरीवाल ने यह बयान दिल्ली दंगों के संदर्भ में दिया था।

Avatar

Title:यह वीडियो सीएम केजरीवाल ने बिलकिस बानो मामलें पर दिये हुए बयान का नहीं; जानिए सच

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False