
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सड़कों पर पथराव करते और गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैसे ही एक व्यक्ति पथराव करता है उस पर गोली चला दी जाती है और वह घायल हो जाता है।
वीडियो के साथ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जम्मू और कश्मीर में भारतीय जवानों पर पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ गोलियों से जवाबी कार्रवाई की।
वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने लिखा है – “तुम्हारे पत्थर का निशाना चूक सकता हैं इंडियन आर्मी की गोली का नहीं.”

अनुसंधान से पता चलता है कि…
रिवर्स इमजे करने पर वायरल वीडियो हमें रेविस्टा बोलीविया यूट्यूब चैनल पर मिला। 9 अगस्त को प्रकाशित इस वीडियो के शीर्षक के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो बोलीविया का है।
बोलिविज़न टीवी वेबसाइट के अनुसार यह कोका उत्पादकों और बोलिवियाई अधिकारियों के बीच हुई झड़प का वीडियो है। रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में एक कोका किसान डायनामाइट स्टिक पुलिस पर फेंकने के बाद दूसरा डायनामाइट कुछ ही सेकंड में उसके हाथ पर में ही विस्फोट हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह खबर आप यहां, यहां और यहां पर भी पढ़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति ने विस्फोट में अपना बायां हाथ खो दिया।
इसके अलावा बोलिवियाई समाचार ला रेज़ोन डिजिटल के एक ट्वीट में एक स्क्रीन पर वायरल वीडियो के दृश्य को कैप्शन के साथ देखा जा सकता है। कैप्शन में लिखा है “#LaPaz के FELCC के विभागीय कमांडर, रोलैंडो रोजास और फायरफाइटर्स यूनिट के सदस्यों ने डायनामाइट के उपयोग की पुष्टि की।
इससे साफ है कि वायरल हो रहे वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है।
कोका उत्पादक क्यों विरोध कर रहे हैं?
अवैध कोका बाज़ारों को बंद करने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से बोलिवियाई राजधानी ला पाज़ में कोका उत्पादकों के एक वर्ग द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस और कोका प्रोड्यूसर्स के डिपार्टमेंटल एसोसिएशन (ADEPCOCA) के बीच झड़पें हुई हैं।
चिंताजनक स्थिति को देखते हुए, बोलिविया में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय ने कोका संघर्ष में “बल के अत्यधिक उपयोग” के बारे में चिंता व्यक्त की और पार्टियों के बीच “सम्मानजनक बातचीत” का आवाहन किया।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो भारत से नहीं। इसलिए भारतीय जवानों ने पत्थर फेंकने वाले के उपर गोली चलाने का दावा गलत है। यह वीडियो बोलिविया से है।

Title:क्या भारतीय जवानों ने पत्थरबाजों पर गोली चलाई? बोलिविया का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
