क्या अमेरिका में सिटी बस पर डॉ. आंबेडकर और उनकी पत्नी की तस्वीर लगाई गई? जानिए सच

False Social

इस तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें दिख रही बस पर डॉ. आंबेडकर और उनकी पत्नी की तस्वीर नहीं है। 

एक बस की तस्वीर इंटरनेट पर काफी तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। उसमें बस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और उनकी पत्नी की तस्वीर देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के कोलंबिया शहर में सिटी बस के उपर डॉ. आंबेडकर और उनकी पत्नी सविता आंबेडकर की तस्वीर लगाकर उनका सम्मान किया गया। 

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “कोलंबिया (अमेरिका) की सड़कों पर दौड़ती सिटी बस पर बाबा साहब का चित्र यह असली सम्मान है, अमेरिका आज भी बाबा साहब को अपना आदर्श मानता है। किंतु अपने यहाँ अधिकांश बहुजन भी बाबा साहब के मिशन से भटके हुये है। जागरुक हो। जय भीम।“ (शब्दश:) 

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिये हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यही तस्वीर Wikimedia Commons की वेबसाइट पर मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर जुलाई 2008 में एड्रियन पिंगस्टोन ने खिंची थी।

यह सिटी साइटसीइंग्स कंपनी की 273 (EU05 VBJ) एक वॉल्वो बस है। यह तस्वीर इंग्लैंड में स्थित सॉमरसेट में बाथ नामक शहर की है। 

आर्काइव लिंक

आगे बढ़ते हुये हमें सिटी साइटसींग कंपनी का बेवसाइट भी मिली और वहाँ पर भी इस बस की तस्वीर प्रकाशित की गयी है। आप नीचे देख सकते है।

इसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि सिटी साइटसींग कंपनी के बस स्पेन और इंग्लैंड में चलती है।

आर्काइव लिंक

इससे हम कह सकते है कि यह बस अमेरिका के कोलंबिया में नहीं है। और उपरोक्त सबूतों से हमने यह भी पाया कि बस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और उनकी पत्नी की तस्वीर नहीं है।

इससे हम कह सकते है कि बस की तस्वीर पर डॉ. आंबेडकर और उनकी पत्नी की तस्वीर को डिजिटली एडिट कर लगाया गया है। नीचे दी गयी तुलना में आप देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इस तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। अमेरिका में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और उनकी पत्नी के सम्मान में सिटीबस पर उनकी तस्वीर नहीं लगाई गई है। 

Avatar

Title:क्या अमेरिका में सिटी बस पर डॉ. आंबेडकर और उनकी पत्नी की तस्वीर लगाई गई? जानिए सच

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False