ALTERED IMAGE: मीराबाई चानू के बधाई समारोह में दिवार पर लगे पोस्टर में उनके रजत पदक दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करने का बैनर एडिटेड है।

False Political

वर्तमान में चल रहे टोक्यो ओलंपिक में हालही में मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में रजत पदक हासिल किया है। इसके चलते सोशल मंचों उपभोक्ता अपनी खुशी जता रहे है, इसी बीच एक तस्वीर साझा की जा रही है जिसको देख कर आपको समझेगा कि यह तस्वीर मीराबाई चानू के अभिनंदन समारोह की तस्वीर है। इस तस्वीर में आप मीराबाई चानू के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भी कुछ लोगों को बैठे हुये देख सकते है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक हासिल करने के लिये मीराबाई चानू के लिये बधाई समारोह रखा गया था जिसमें दिवार पर लगे पोस्टर में इस रजत पदक के लिये प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया गया है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

इसे घटियापन की चरम सीमा कहते हैँ | गिरने की भी हद होती हैँ” और तस्वीर पर लिखा है, “गज़ब है। पीछे की फोटो देखिये ओर जो लिखा है एक बार पढ़िये मेडल मीराबाई चानू महनत करके लायी है या मोदी जी ने दिलाया है? ऐसा है तो मोदी जी पूरे टीम को मेडल दिला दें।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर डिजिटली एडिट की हुई है। पोस्टर की मूल तस्वीर में मीराबाई चानू द्वारा जीते गये रजत पदक के लिये प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हुआ वाक्य लिखा हुआ नहीं है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही तस्वीर को गूगल पर रीवर्स इमेज सर्च की, परिणाम में हमें वायरल हो रही यही तस्वीर पी.आई.बी के आधिकारिक वैबसाइट पर इस वर्ष 27 जुलाई को प्रकाशित की हुई मिली।

आर्काइव लिंक

आप देख सकते है कि उपरोक्त तस्वीर और वायरल हो रही तस्वीर तस्वीर बिलकुल मिलती-जुलती है परंतु वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहे पोस्टर पर लिखा है, “टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू का अभिनंदन समारोह धन्यवाद मोदी जी मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिये।दूसरी तरफ मूल तस्वीर में दिख रहे पोस्टर पर लिखा है, टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू का अभिनंदन समारोह।

नीचे दिये गये तुलनात्मक विश्लेषण में आप वायरल हो रही तस्वीर और मूल तस्वीर में अंतर देख सकते है।

इससे हम यह कह सकते है कि वायरल हो रही तस्वीर को डिजिटली एडिट कर उसमें मीराबाई चानू के मेडल के प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हुआ वाक्य लिखा गया है।

इसके बाद हमने पी.आई.बी के वैवसाइट से मीराबाई चानू के हुये इस अभिनंदन समारोह की जानकारी हासिल की। उसमें लिखा है, टोक्यो ओलंपिक में भारत की पहली पदक विजेता साईखोम मीराबाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा इस वर्ष 26 जुलाई शाम देश लौटे और उनका स्वागत किया गया , साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उनके आवास पर भी उनका स्वागत किया गया। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री श्री किशन रेड्डी, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री और आयुष मंत्री, श्री सर्बानंद सोनोवाल और युवा मामले और खेल राज्य मंत्री, श्री निसिथ प्रमाणिक वहाँ मौजूद थे।

इसके बाद अधिक जाँच करने पर हमें डी.डी न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वर्ष 26 जुलाई को इस अभिनंदन समारोह का वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, मीराबाई चानू का खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर अभिनंदन समारोह” व इसके नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है, “टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू का खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर अभिनंदन समारोह।“

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर डिजिटली एडिट की हुई है। पोस्टर की मूल तस्वीर में मीराबाई चानू द्वारा जीते गये रजत पदक के लिये प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हुआ वाक्य लिखा हुआ नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. आम आदमी पार्टी (गुजरात) के बिल बोर्ड को डिजीटली एडिट कर उमसे सांप्रदायिक संदेश जोड़, भ्रामक सन्देश के साथ वायरल किया जा रहा है|

२. कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा के एक पुराने वीडियो को उनके हालिया विवादित ध्वज प्रकरण के पश्चात लोगों द्वारा उन्हें पीटने का बता फैलाया जा रहा है।

३. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा राम मंदिर पर किया कथित विवादित ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट फर्ज़ी है।

Avatar

Title:ALTERED IMAGE: मीराबाई चानू के बधाई समारोह में दिवार पर लगे पोस्टर में उनके रजत पदक दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करने का बैनर एडिटेड है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False