नानावटी अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद देते हुए अमिताभ बच्चन का पुराना वीडियो हुआ वायरल |

Coronavirus False

११ जुलाई को, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके है | उन्हें मुंबई के नानावटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आइसोलेशन यूनिट में भर्ती कराया गया है | अगले दिन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले | इसी पृष्ठभूमि में, अमिताभ का नानावती अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है | इसे कई मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा इस दावे के साथ साझा किया गया है कि यह अमिताभ बच्चन के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद का वीडियो है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “Corona Pisitive पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने दिया यह संदेश”|

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

आज तक ने भी इस वीडियो को हालिया का बताकर अपने यूट्यूब चैनल द्वारा प्रसारित किया था | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “Amitabh Bachchan ने दिया Video संदेश, हाथ जोड़कर किया डॉक्टरों का शुक्रिया |” इस वीडियो को मोजो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी साझा किया है |

आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त वीडियो को इन्विड टोल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च कर ढूँढने से की, जिसके परिणाम से हमें २३ अप्रैल २०२० को फरिदूं शहरयार नामक एक मुंबई स्थित पत्रकार के ट्विटर अकाउंट द्वारा प्रकाशित ट्वीट मिला | इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “@SrBachchan के तरफ से उन सभी डॉक्टरों और नर्सों को प्रेरक संदेश जो जीवन बचाने के लिए अथक और निडर होकर काम कर रहे हैं |”

आर्काइव लिंक
वीडियो में, अमिताभ बच्चन सूरत में एक बिलबोर्ड के बारे में बात करते हैं जिसे उन्होंने ट्विटर पर देखा था | बिलबोर्ड में लिखा गया है कि मंदिरों को बंद कर दिया गया क्योंकि भगवान सफेद कोट पहने अस्पतालों में हैं | २३ अप्रैल २०२० को, गुजरात स्थित एबीपी अस्मिता के यूट्यूब चैनल ने वायरल वीडियो पर एक बुलेटिन अपलोड किया था | एबीपी अस्मिता के न्यूज़ बुलेटिन पर यह बिलबोर्ड भी दिखाई देता है |

इसके आलावा नानावटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने ट्विटर पर इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण जारी किया है, अस्पताल के बयान के अनुसार, २३ अप्रैल २०२० को अमिताभ बच्चन द्वारा अस्पतालको पीपीई किट दान की गई थी, जब नानावती अस्पताल ने एक समर्पित COVID-19 सुविधा केंद्र बनाया गया था |

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अमिताभ बच्चन के कोरोनावायरस से संक्रमित होने से पहले का है |

Avatar

Title:नानावटी अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद देते हुए अमिताभ बच्चन का पुराना वीडियो हुआ वायरल |

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False