इस वीडियो का वर्तमान में तुर्की में आये भूकंप से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो 2020 में बेरूत में हुए विस्फोट के समय का है।

तुर्की और उसके पड़ोसी देशों में बड़े पैमाने पर आए भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद तुर्की से तबाही की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रहे हैं। इनमें से हमें कुछ असंबंधित वीडियो मिले जिन्हें तुर्की में भूकंप बताकर शेयर किया जा रहा है। शहर के बीचोबीच एक ज़ोरदार धमाके के वीडियो को वर्तमान में सोशल मीडिया पर ये कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि तुर्की में आये भूकंप के वजह से वहां स्थित एक नुक्लेअर प्लांट में विस्फोट हुआ।
कैप्शन में लिखा गया है कि “ब्रेकिंग: तुर्की में भूकंप के कारण परमाणु संयंत्र में विस्फोट हो गया।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 4 अगस्त 2020 को स्काई न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित उसी वीडियो तक पहुंचे। वीडियो के कैप्शन में कहा गया है कि यह बेरूत विस्फोट का फुटेज है। सोशल मीडिया यूजर्स ने बेरूत में हुए भीषण विस्फोट के पल को कैमरे में कैद किया था।
बीबीसी न्यूज़ ने भी 5 अगस्त 2020 को इस वीडियो की रिपोर्ट किया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि वीडियो लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़ा विस्फोट दिखाता है जिसमें कम से कम 400 लोग घायल हुए थे और कम से कम 219 लोगों की जान गई थी। यह धमाका एक बंदरगाह के गोदाम में असुरक्षित रूप से रखे गए 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट में आग लगने के कारण हुआ था। विस्फोट ने बेरूत में कई इमारतों और बंदरगाहों को नष्ट कर दिया। पूर्वी भूमध्य सागर में एक द्वीप (साइप्रस) पर 240kms दूर विस्फोट सुना गया था।
इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो वर्तमान में तुर्की में आये भूकंप के समय का नहीं बल्कि 2020 में बेरूत में हुए विस्फोट के समय का है।
हालांकि तुर्की के निर्माणाधीन अक्कुयू नुक्लेअर प्लांट के क्षतिग्रस्त होने की अफवाहें थीं। परंतु प्लांट बनाने वाली रूसी कंपनी ने इन अफवाहों का खंडन किया है। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने भी तुर्की के अधिकारियों से पुष्टि की है कि अक्कुयू परमाणु प्लांट प्रभावित नहीं हुआ है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो 2020 में बेरूत में हुए विस्फोट के समय का है। इस वीडियो का वर्तमान में तुर्की में आये भूकंप से कोई संबंध नहीं है।

Title:2020 में बेरूत विस्फोट को तुर्की में नुक्लेअर विस्फोट के नाम से फैलाया जा रहा है।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
