ये वीडियो 2017 में ह्यूस्टन हाईवे में दिखे पक्षियों के झूंड का है। इस वीडियो का तुर्की में आये भूकंप से कोई संबंध नहीं है।

तुर्की और उसके पड़ोसी देशों में बड़े पैमाने पर आए भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद तुर्की से तबाही की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रहे हैं। इनमें से हमें कुछ असंबंधित वीडियो मिले जिन्हें तुर्की में भूकंप बताकर शेयर किया जा रहा है। इसी क्रम में एक ब्रिज के ऊपर कई सारे चिड़ियों को झूंड बनाकर घूमते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब तेजी से फैलाया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि ये वीडियो तुर्की में भूकंप के आने से कुछ समय पहले का है जब वहां के आसपास के पक्षी और जानवरों ने इस आपदा को महसूस किया था।
वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “इस घटना का सिस्मिक वेपन प्राकृतिक नहीं लग रहा था, पक्षी और जानवरों का काफ़ी अजीब व्यवहार देखा गया तुर्की में भूकंप से पहले।”
ट्विटर लिंक । फेसबुक पोस्ट । आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें ये वीडियो 28 मई 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो के साथ दिए गये कैप्शन के अनुसार ये वीडियो टेक्सास से है।
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर एक कीवर्ड सर्च किया, जिसके परिणाम से हमें द सन द्वारा प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट मिला। रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो अमेरिका में ह्यूस्टन के एक हाईवे की है। चालकों को अपने ब्रेक को पटकते हुए देखा जाता है क्योंकि वे अपनी विंडस्क्रीन के माध्यम से पक्षियों को कुचलने से बचने की कोशिश करते हैं। इस खबर को 29 जनवरी 2017 को प्रकाशित किया गया था। इस वीडियो को डेली मेल यूके ने भी प्रकाशित किया था।
आगे इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें “रॉयल सोनेस्टा “ बिल्डिंग नज़र आया, इस बिल्डिंग को हमने गूगल अर्थ पर ढूँढा।
नीचे आप नवंबर 2022 में गूगल एअर्थ के तस्वीर और वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के बीच की समानताय देख सकते है। इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो ह्यूस्टन से है।

निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो तुर्की से नहीं बल्कि 2017 में ह्यूस्टन हाईवे में दिखे गये पक्षियों की झूंड का है। इस वीडियो का तुकी में आये भूकंप से कोई संबंध नहीं है।

Title:2017 में ह्यूस्टन हाईवे में दिखे पक्षियों के वीडियो को टर्की के भूकंप से जोड़कर किया वायरल।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
