
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें भीषण आग लगी हुई नजर आ रही है। साथ में लोगों की भीड़ को भी देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार के भागलपुर में सरकार विरोधी प्रदर्शन का ये वीडियो है। वीडियो को शेयर कर बीजेपी सरकार पर तंज कस रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- #भाजपा भगाओ देश बचाओ नहीं तो अपनी #गांड मरवाओ ,बिहार के भागलपुर जिले से लग चुकी है #नेपाल जैसी चिंगारी नहीं तो गांड मारी #भाजपा इस बारी ।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की पहली क्लिप हमें फ्री प्रेस जर्नल पर मिला। 22 नवंबर 2025 में मुंबई के नवरंग कम्पाउंड के पास आग लग गई थी।
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक ये जगह माहिम रेलवे स्टेशन के पास है। उस वक्त कुछ खबरों में ऐसा अंदेशा जताया गया था कि ये आग सिलेंडर में धमाके की वजह से लगी थी।

असली वीडियो ‘Hindustani Reporter’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 22 नवंबर 2025 को अपलोड किया गया था। दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो मुंबई में धारावी के नवरंग कंपाउंड में लगी आग का है।
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया।जिससे ये साफ है कि दोनो वीडियो एक ही जगह का है।

दूसरा वीडियो-
वायरल वीडियो में मौजूद आग लगने के एक और फुटेज के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वीडियो ‘rambriksh_r_306’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला। वीडियो को 22 नवंबर 2025 को शेयर किया गया है। वीडियो में इस घटना को बोरीवली वेस्ट के आईसी कॉलोनी का बताया गया है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें mid-day’ की वेबसाइट पर वीडियो से जुड़ी खबर मिली।प्रकशित खबर के अनुसार, मुंबई के बोरीवली पश्चिम स्थित आईसी कॉलोनी के गणपत पाटिल नगर झुग्गी बस्ती में एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। आग कबाड़ व्यापारी की दुकान से शुरू हुई और आसपास की चार दुकानों में फैल गई, जिनमें से तीन पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दमकलकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 8.40 बजे तक आग पर काबू पा लिया।
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया।जिससे ये साफ है कि दोनो वीडियो एक ही जगह का है।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि ये वीडियो महाराष्ट्र में आग लगने की दो घटनाओं की क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है। वायरल वीडियो भागलपुर में सरकार विरोधी प्रदर्शन का नहीं है।
Title:महाराष्ट्र में आग लगने की घटनाओं के वीडियो बिहार में सरकार विरोधी प्रदर्शन का बताकर वायरल..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


