क्या यह वीडियो अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिये सजाये गये पंडाल की सजावट का है ?

False Social

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी ५ अगस्त हो होने वाली श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है, और इसी से सम्बंधित सोशल मंचो पर प्रस्तावित राम मंदिर को लेकर कई गलत खबरें फैलायी जा रहीं है | ऐसा ही एक बहुचर्चित पोस्ट जिसके साथ एक वीडियो संग्लित है, और वीडियो के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि वीडियो अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर भूमि पूजन के लिए बनाये गये पंडाल की सजावट का है | 

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “५ अगस्त २०२० को राम मंदिर में भूमि पुजन के लिए सिजावट |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

इस वीडियो को यूट्यूब पर भी काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को बारीकी से देखने से की, जिससे हमें नज़र आया कि वीडियो में दिख रहे एक भी आदमी ने मास्क नही पहना हुआ है, और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहा है | इससे हमें यह संदेह होता है कि शायद यह वीडियो वर्तमान का ना हो |

तद्पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो को इन्विड टूल के मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, जिसके परिणाम से हमें ५ और ६ जनवरी को यूट्यूब पर प्रकाशित एक वीडियो मिला जिसके शीर्षक के अनुसार यह वीडियो हैदराबाद के जियागुदा में श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर है | यह हैदराबाद में स्थित विष्णु मंदिर है |

नीचे आप सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ यूट्यूब पर अपलोड किये गये वीडियो की सादृश्यता को देख सकते है |

तद्पश्चात हमने इस मंदिर को गूगल मैप्स पर ढूँढा और इसे हैदराबाद में स्तिथ पाया , हमने इस मंदिर में स्तिथ विष्णु भगवान् के प्रतिमा की तस्वीरों को ढूँढकर उन्हें वीडियो में दिखने वाली प्रतिमाओं से मिलाया,  जिसके परिणाम से हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिखायी गयी मूर्ति और तस्वीर में दिख रही मूर्ति एक ही है | नीचे आप इन दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते है | वायरल वीडियो में १ मिनट २४ सेकंड के टाइम स्टैम्प पर हम इस मूर्ति को देख सकते है |

इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह मंदिर हैदराबाद में स्थित के श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर है |

निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो ५ अगस्त २०२० को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए किये गये पंडाल की सजावट का नही है | यह वीडियो हैदराबाद में स्थित के श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर का है |

Avatar

Title:क्या यह वीडियो अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिये सजाये गये पंडाल की सजावट का है ?

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False