
पिछले दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाकर हंगामा काटा था। पूरा विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा नजर आया था और संसद के बाहर नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। अब सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में एक गाड़ी पर लोगों को काले झंडे फेंकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भाजपा नेता के काफिले का है, जहां आम जनता ने बीजेपी नेता कँगना रनोट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- वोट चोरी का दूसरा रुझान देख लो पहला तो आप लोगों ने देख लिया मेरे पोस्ट पर अब दूसरा देख लो बीजेपी नेता कँगना रनोट को दिखाए काले झंडे।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला। ये वीडियो यहां पर 27 जुलाई को अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ जानकारी दी गई थी कि हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें न्यूज़ 18 की यूट्यूब पर अपलोड रिपोर्ट में मिली। खबर के अनुसार आपदा से जूझ रहे मंडी ज़िले के सराज में 25 जुलाई को जगत सिंह नेगी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने उनकी गाड़ी पर काले झंडे भी फेंके। इस चैनल पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा 2:32 मिनट पर देखा जा सकता है।
इस मामले पर इंडियन एक्सप्रेस की 26 जुलाई 2025 की खबर के अनुसार, मंडी पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं समेत 50 से अधिक लोगों के खिलाफ काले झंडे दिखाने और मंत्री जगत सिंह नेगी की गाड़ी को रोकने की कोशिश को लेकर एफआईआर दर्ज किया। नेगी के थुनाग में कॉलेज शिफ्ट करने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन हुआ था जिसमें प्रदर्शनकारियों ने जूते तक फेंके। वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर इस विरोध प्रदर्शन को कराने का आरोप लगाया है।
बता दें कि 30 जून को सराज में बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। इस आपदा में कई पुल और सड़कें बाढ़ की चपेट में आ गई थीं, जिससे कई इलाकों का संपर्क टूट गया था। इसी नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी मंडी की सराज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने जंजैहली गांव में मंत्री को काले झंडे दिखाए। बीजेपी मंडल अध्यक्ष भीष्म ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने “गो-बैक” के नारे लगाए और गाड़ी पर जूते व झंडे फेंके। ये खबर यहां,यहां और यहां पर देखें जा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग शिकायतों के आधार पर क़रीब 65 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की। इस मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी के ख़िलाफ़ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
निष्कर्ष–
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो कांग्रेस नेता जगत सिंह नेगी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है।आम लोगों ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को काले झंडे दिखाकर ‘वोट चोरी’ विवाद पर विरोध करने का दावा फर्जी है।

Title:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन का वीडियो भाजपा नेता का बताकर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
