
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। शिवराज सरकार के 31 मंत्री चुनाव मैदान में हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उस घटना का है , जब 2016 में किसानों द्वारा अपनी उपज का सही दाम मांगने पर शिवराज सरकार ने मंदसौर में 6 किसानों को गोली मार दी थी।
वायरल पोस्ट के साथ लिखा है- 2016 में अपनी उपज का सही दाम मांग रहे किसानों के ऊपर शिवराज सरकार ने मंदसौर में 6 किसानों को गोली मारी थी यही सरकार अब किसान हितेशी बन रही है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट लिया। हमें मिले तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें स्टेनो गणेश जीएसके व्लॉग यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 1 नवंबर 2017 को अपलोड़ किया गया था।
जानकारी के अनुसार ये खूंटी पुलिस का मॉक ड्रिल का वीडियो है।

इस वीडियो को ग्रेट इंडिया चैनल ने भी छह साल पहले अपलोड किया था। जिसमें जानकारी दी गई है कि झारखंड खूंटी पुलिस का ट्रेनिंग रिहर्सल का वीडियो है।
वीडियो में ‘जगदंबा स्टील’ की दुकान वाली एक लाल इमारत देखी जा सकती है । जब हमने गूगल मैप पर इस लोकेशन को ढूंढा तो यह लोकेशेन हमें झारखंड के खूंटी में पाया हुआ मिला।
हमने वायरल वीडियो में दिख रही इमारतों और गूगल मैप तस्वीर में मौजूद इमारतों का भी विश्लेषण किया। जिसमें दोनों लोकेशन से मैच कर रहे हैं।

शिवराज सरकार ने मंदसौर में 6 किसानों पर दागा गोली –
2017 में मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों का आंदोलन उग्र होने के बाद पुलिस की फ़ायरिंग में कम से कम 5 किसानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई । इसके साथ ही चार अन्य किसान घायल भी हुए थे। सरकार ने तब कहा था कि किसानों ने एक राजमार्ग को अवरुद्ध करने के अलावा, प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त और आग लगा दी थी। वे पुलिस पर पथराव कर रहे थे, जिससे पुलिस को मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में आत्मरक्षा में गोली चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, 2016 में शिवराज सरकार ने मंदसौर में 6 किसानों को गोली मारने के दावे से वायरल वीडियो असल में झारखंड पुलिस का मॉक ड्रिल का वीडियो है।

Title:झारखंड पुलिस का मॉक ड्रिल का वीडियो, किसानों पर शिवराज सरकार की फायरिंग के दावे से वायरल…..
Written By: Saritadevi SamalResult: False
