भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, पाकिस्तान की तरफ से भारतीय वायुसेना के विमान को मार गिराने के दावे से वायरल…

Missing Context Satyameva Jayate

ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया था। इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया। भारतीय सेना की शौर्य की प्रकाष्ठा के आगे पाकिस्तान मुंह के बल जा गिरा। उसी ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर कई भ्रामक वीडियो और फर्जी पोस्टों को फैलाया गया जो तथ्यहीन थें और सच्चाई से परे थें। इसी में इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में जंगल में एक घायल भारतीय पायलट को दिखाया गया है , जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि वो अपने जेट विमान क्रैश के हादसे का शिकार हुआ। यह वीडियो इस भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है कि, पाकिस्तान ने मौजूदा संघर्ष के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया। वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है….

#PakistanIndianWar #PakistanZindabad

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच कि शुरुआत में वीडियो से फ्रेम लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 8 मार्च2025 को प्रकाशित नेशनल हेराल्ड की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से मिलती हुई एक तस्वीर को पोस्ट किया गया था। वायरल वीडियो में दिख रहे उसी पायलट को ज़मीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है। जबकि रिपोर्ट के अनुसार, 7 मार्च 2025 को भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के तुरंत बाद हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पायलट को बीच हवा में तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ, लेकिन उसने विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर सुरक्षित रूप से निकालने से पहले सफलतापूर्वक विमान को सुरक्षित रूप से निकाल लिया। जेट पंचकूला जिले के एक पहाड़ी, जंगली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

हमें द ट्रिब्यून के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसे 7 मार्च 2025 को अपलोड किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा के पंचकूला जिले में रायपुर रानी के पास एक पहाड़ी वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह दुर्घटना एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई जब जेट सिस्टम में खराबी आ गई। पायलट ने सुनिश्चित किया कि विमान किसी आवासीय क्षेत्र से न टकराए और फिर सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया।

हमने इसी जानकारी के साथ द इंडियन एक्सप्रेस, द प्रिंट तथा अन्य मीडिया हाउसेस की वेबसाइट पर खबर प्रकाशित देखा। इन सभी के हवाले से यहीं पता चलता है कि वायरल वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है और ये तब का वीडियो है, जब भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा के पंचकूला जिले में रायपुर रानी के पास एक पहाड़ी वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह दुर्घटना एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई थी, जब जेट के सिस्टम में खराबी आ गई थी।ऐसे में वायरल दावा भ्रामक साबित होता है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो, पाकिस्तानी वायुसेना का भारतीय वायुसेना के विमान को मार गिराने का झूठा दावा किया गया है। असल में वीडियो मार्च 2025 का है, जब भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान जगुआर एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया था। और यह घटना हरियाणा के पंचकूला में हुई थी। 

Avatar

Title:भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, पाकिस्तान की तरफ से भारतीय वायुसेना के विमान को मार गिराने के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha  

Result: Missing Context

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *