यह वीडियो रोहित शर्मा का नहीं है। यह ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फवाद अदमद का वीडियो है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें क्रिकेट पिच पर एक क्रिकेटर को बिना बैट लिये ही जाते हुए देख सकते है। और फिर कुछ समय बाद उनको याद आता है कि उन्होंने बैट नहीं ली है तो वो फिर से बैट लेने चले जाते हैं। इसको शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में दिख रहे क्रिकेटर रोहित शर्मा है। वर्ल्ड कप की हार के बाद और मुंबई इंडियन्स की कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा इस तरह से डिप्रेशन में आ गये कि वो बैट भूल कर बैटिंग करने जा रहे थे।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “रोहित शर्मा बिना बैट के बैटिंग करने आए। रोहित बिना बैट के मैच खेलने आया। टेंशन है वर्ल्ड कप की हार का और एम.आई की हरकत का। रोहित डिप्रेशन में है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो cricket.com.au नामक एक चैनल पर 10 मार्च 2017 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इसमें दिख रहे क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के फवाद अहमद है। वे जब बल्लेबाजी करने के लिये बाहर जा रहे थे तब वे बैट ले जाना भूल गये।
इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। इस बारे में हमें 27 अक्टूबर 2017 को प्रकाशित क्रिकेट टाइम्स. कॉम नामक वेबसाइट पर जानकारी मिली कि यह वाकया मार्च 2017 में हुआ था। उस समय ऑस्ट्रेलिया के एलिस स्प्रिंग्स शहर में विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन के बीच शील्ड मैच हुई थी। उस समय बल्लेबाजी के लिये जाते हुये अहमद अपना बल्ला ले जाना भूल गये थे।
चूंकि यह वीडियो वर्ष 2017 का है और वर्ल्ड कप में भारत की हाल ही में हुई है और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स की कप्तानी भी हाल ही में गयी है। तो हम कह सकते है कि इस वीडियो का रोहित शर्मा के हालिया परिस्थितियों से कोई संबन्ध नहीं है। और इसलिये वीडियो में दिख रहे क्रिकेटर रोहित शर्मा नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वर्ष 2017 का वीडियो है। इसमें दिख रहे क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के फवाद अहमद है।

Title:पिच पर बैट भूलकर बैटिंग करने जा रहे क्रिकेटर रोहित शर्मा नहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फवाद अहमद है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
