इस घटना का मुस्लिम समुदाय से कोई संबन्ध नहीं है। जिस शख्स ने साधु की दाढ़ी काटी, वह हिंदु है। खंडवा के पुलिस अधीक्षक ने इस बात पुष्टि की है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक युवक को एक नागा साधु के बाल और दाढ़ी काटते हुये देख सकते है। बताया गया है कि यह घटना मध्य प्रदेश के खंडवा की है। दावा किया जा रहा है कि जो युवक साधु के सात बदसलूकी कर रहा है वह मुस्लिम समुदाय से है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने एक अघोरी साधु महाराज की जटाएऔर दाढ़ी सारे आम काटी इस सूअर की औलाद को जल्द से जल्द पकड़ा जाए सभी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करें इसे सख्त से सख्त हिंदू एक्ट में सजा होना चाहिऐ। सभी मित्रों से निवेदन है की इस विडिओ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।“ (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 25 मई को हिंदुस्तान लाइव के चैनल पर प्रसारित इस घटना की रिपोर्ट देखी। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस वीडियो में दिख रही घटना खंडवा के आदिवासी आंचल खालवा के पटाजन चौकी की है।
22 मई को यह घटना घटी थी। साधु भिक्षा मांग रहे थे तब ही इस युवक ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की गयी व उनकी जटा भी काट दी गयी। इस मामले में पुलिस ने उस युवक को साधु को थप्पड मारने व उनके बाल काटने के लिये गिरफ्तार कर लिया है। इसमें खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया है कि आरोपी उसी गांव का रहने वाला है और वहाँ होटल चलाता है।
टी.वी.9 भारतवर्ष के मुताबिक वह नागा साधु हाट बज़ार में घुम रहा था। उस युवक ने उसे पकड़कर नाई की दुकान में ले जाकर उसके साथ मारपीट की व जटायें काट दी। वहाँ मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो को देखकर पुलिस ने उस युवक को पकड़ लिया है।
उपरोक्त सबूतों में ऐसा कही नहीं लिखा है कि आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय से है।
फिर फैक्ट क्रेसेंडो ने खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “इस घटना का सांप्रदायिकता से कोई संबन्ध नहीं है। आरोपी हिंदू है व उसका नाम प्रवीण गौर है। वह साधु वहाँ पर लोगों के हाथ की हस्तरेखा को देख रहा था और भविष्यवाणी कर रहा था, तब उनका विवाद हुआ और यह घटना घटी।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। साधु के बाल और दाढ़ी काटने वाला शख्स मुस्लिम समुदाय से नहीं है। वह हिंदू है।

Title:खंडवा में मुस्लिम युवक ने नहीं, बल्कि हिंदु युवक ने साधु की दाढ़ी और बाल काटे थे; जानिए सच
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Partly False
