पंजाब के लुधियाना के समराला में हुई घटना का वीडियो, बंगाल की झूठी घटना बताकर फेक सांप्रदायिक दावे से वायरल…

Communal False

बाइक सवार पर तलवार से हमला करता शख्स मुस्लिम नहीं है और न यह घटना बंगाल की है, भ्रामक है वायरल दावा।

इंटरनेट पर काफी हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक बाइक सवार जो कहीं जा रहा होता है, तभी एक शख्स हाथ में तलवार लिए उसकी तरफ दौड़ता है और उस पर हमला कर देता है। तभी पास में खड़ी कुछ महिलाएं ये देखकर पीड़ित को बचाने दौड़ती हैं, तब तलवार लिया शख्स उन पर भी हमला कर देता है। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि घटना पश्चिम बंगाल की है, जहां पर एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू बाइक सवार पर हमला किया। यह पोस्ट इस कैप्शन के साथ वायरल है…

यह देखलो हिन्दुओ यह वीडियो पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की स्थिति को दर्शाती है कि वहाँ हमारे हिन्दू किस प्रकार रह रहे हैं, जहां हिन्दू घटेगा मुसलमान बढ़ेगा वहां हिन्दू को इसी प्रकार काटा जाएगा जाग जाओ हिन्दुओ अपनी संख्या को घटने मत दो

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में द ट्रिब्यून की रिपोर्ट मिली, पता चला कि, लुधियाना के समराला की कपिला कॉलोनी में एक वकील और उनके परिवार पर उनके पड़ोसी ने ही तलवार से हमला कर दिया था। 11 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 9:40 बजे वकील कुलतार सिंह जब बाइक से अपने दफ्तर के लिए निकल रहे थे, तभी उनके पड़ोसी बिल्लु ने उन पर हमला किया। आरोपी ने बचाव में आई पत्नी और मां पर भी वार किया, जिससे तीनों लोग घायल हो गए थें। सभी का समराला के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

हमें पंजाब न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित वीडियो न्यूज मिली। इसमें हम वायरल सीसीटीवी फुटेज को भी देख सकते हैं। वीडियो न्यूज के अनुसार, मामला पंजाब के खन्ना का है, जहां कपिला कॉलोनी में रहने वाले एडवोकेट कुलतार सिंह, उनकी पत्नी मनप्रीत कौर और मां शरनजीत कौर पर उनके पड़ोसी बिल्लू ने तलवार से हमला ​कर दिया था। तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। समराला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान टाइम्स रिपोर्ट बताती है कि तलवार लेकर हमला करने वाला सुरिंदर सिंह उर्फ बिल्लू ने हमला किया था।रिपोर्ट के अनुसार एएसआई दविंदर सिंह के हवाले से बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस घटना को पंजाब केसरी, एबीपी पंजाबी, न्यूज 18 पंजाब, और ज़ी न्यूज पंजाब-हरियाणा-हिमाचल ने भी कवर किया था। इन सभी के अनुसार घटना वाले दिन कुलतार अपने घर से बाइक पर सवार हो कर कहीं जा रहे थे तब बिल्लू नाम के उनके एक पड़ोसी ने कृपाण से उन पर जानलेवा हमला किया था। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इसमें कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

निष्कर्ष 

हमें मिले साक्ष्य यह स्पष्ट करते हैं कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो पंजाब के लुधियाना के समराला का है, जहां पर कपिला कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स सुरिंदर सिंह उर्फ बिल्लु ने अपने ही पड़ोसी कुलतार सिंह पर तलवार से हमला कर दिया था। उसी वीडियो को बंगाल की झूठी घटना बता कर फर्जी सांप्रदायिक दावे से फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:पंजाब के लुधियाना के समराला में हुई घटना का वीडियो, बंगाल की झूठी घटना बताकर फेक सांप्रदायिक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply