
फेसबुक पर काफ़ी वाइरल होती एक पोस्ट मे एक विडियो साझा हो रहा है जिसमे यह दावा किया गया है कि, “टीएमसी नेता ने पश्चिम बंगाल में एक चर्चा के दौरान बीजेपी नेता पर बंदूक तान दी |” कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
यह विडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वाइरल हो रहा है, अकेले फ़ेस्बुक पर ही इस विडीओ को चन्द घंटों में ही काफ़ी ज्यदा शेयर व प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हुई हैं।
तथ्यों की जांच:
उपरोक्त विडियो Zee24Ghanta नामक एक समाचार चैनल द्वारा जारी किया गया “Cross Fire” नामक एक शो का है और यह इस विडियो का शूटिंग पश्चिम बंगाल के कुचबिहार शहर में ८ अप्रैल २०१९ को हुआ था | इस शो में अलग अलग राजनितिक दलों के नेताओं को बुलाकर सवाल-जवाब और चर्चा होती है |
हमने जांच की शुरुआत इस विडियो को यू-ट्यूब में ढूँढकर की |
“Cross Fire” चर्चा के इस शो में कुचबिहार के कई राजनितिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे | मोऊप्रिय नंदी इस चर्चा की संचालिका थी और चर्चा के लिए बीजेपी के निशीथ प्रामाणिक, त्रिनमूल के रविन्द्र नाथ घोष, कांग्रेस की पीया राय चौधरी, फॉरवर्ड ब्लॉक के गोविन्द राय और लेखक देबब्रत जाकी मौजूद थे |
पूरे विडियो में ११:११:०१ से ११:४७:४९ के दौरान हमें बीजेपी के निशीथ प्रामाणिक द्वारा पूछे गए एक काल्पनिक स्थिति के सवाल पर त्रिनमूल के रविन्द्र नाथ घोष बहुत चिढ़ जातें हैं और उनके सामने रखी एक वस्तु को उठा कर निशीथ पर फ़ेकने की कोशिश करतें हैं |
विडियो को फ्रेम दर फ्रेम देखने पर हमें साफ़ दिखता है कि उठाई गयी वस्तु माइक है, मगर पूरे विडियो में कहीं पर भी बंदूक उठाते हुए रविन्द्र नाथ घोष नहीं दिखाई दिए |
फ्रेम दर फ्रेम के इन स्क्रीन शॉट्स में हम साफ़ देख सकतें हैं कि हाथ मे उठाई गयी वस्तु माइक है, बंदूक नहीं |
उन्होंने बाएं हाथ से माइक उठाकर अपने दाएं हाथ मे लिया और निशीथ की और गुस्से से फेंकने का प्रयत्न किया मगर मोऊप्रिय नंदी ने उन्हें रोक दिया |
निष्कर्ष : ग़लत
तथ्यों की जांच से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त पोस्ट में दिए गए विडियो मे किया गया दावा “टीएमसी नेता ने पश्चिम बंगाल में एक चर्चा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष पर बंदूक तान दी |” ग़लत हैं | उपरोक्त पोस्ट में दिया गये विडियो में रविन्द्र नाथ घोष हाथ में माइक उठाकर निशीथ प्रामाणिक की और फेंकने की कोशिश करते हुए दिखते हैं, बंदूक नहीं |

Title:क्या टीएमसी नेता ने पश्चिम बंगाल में एक चर्चा के दौरान बीजेपी नेता पर बंदूक तान दी ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
