
सोशल मीडिया पर पुलिस की बर्बरता को दिखाने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दिखाई दे रहा है कि एक पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति के बाल पकड़कर उसे घूँसे मार रहा है, जबकि एक अन्य अधिकारी पास में ही खड़ा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को थाने में प्रताड़ित कर रहा है। जबकि इस वीडियो को असली घटना समझ कर शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पुलिस थाने की वीडियो गलती..से वायरल होने से सामने आई सच्चाई देखिए ये क्या हो रहा हैं थाने में
https://archive.org/details/15-facebook_202510
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो 6 सितंबर 2025 को ‘हॉन्टेड गुरु जी’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला।
वीडियो का शीर्षक था, “अघोरी तांत्रिक। अंतिम संस्कार से पहले शव खाने आया। नाबालिक की नरबली | गड़बड़ निकली गंभीर” (हिंदी से अंग्रेज़ी में अनुवादित)।

इस वीडियो के साथ डिस्क्लेमर दिया गया है, “इस वीडियो में शामिल सामग्री और जानकारी सख्ती से असाधारण गतिविधियों से संबंधित जानकारी के लिए है और केवल मनोरंजन के उद्देश्य से है। आपको किसी भी निर्णय लेने के आधार के रूप में वीडियो में दी गई जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। हमारी सामग्री से प्राप्त जानकारी के साथ आप जो कुछ भी करने का फैसला करेंगे, वह आपके अपने जोखिम पर होगा और चैनल द्वारा इसकी अनुशंसा नहीं की जाती है।हम आपके सामने आने वाले किसी भी संभावित परिणाम के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।” यह अस्वीकरण स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और पूरी तरह से मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
इस जानकारी के आधार पर, यह स्पष्ट है कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों के वास्तविक दृश्यों के रूप में गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है।

चैनल के बारे में अधिक सर्च करने पर, हमने पाया कि यह नियमित रूप से इसी तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड करता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, एक स्क्रिप्टेड वीडियो को पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों के फुटेज के रूप में गलत तरीके से साझा किया जा रहा है।
Title:पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को प्रताड़ित करने का ये वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


