तेजस्वी यादव का वायरल यह वीडियो बिहार में हुए हालिया चुनाव से नहीं है सम्बंधित, नीतीश कुमार के महागठबंधन में रहते तेजस्वी ने दिया था यह बयान।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर से नीतीश कुमार का सीएम बनना तय माना जा रहा है। इस बीच उनसे जोड़ते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तेजस्वी नीतीश कुमार की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि नीतीश कुमार देश के सर्वाधिक अनुभवी और काम करने वाले मुख्यमंत्री है। यह वीडियो हाल का समझ कर इस दावे से साझा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव के नतीजे आते ही तेजस्वी यादव ने भी आखिरकार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री स्वीकार कर ही लिया है। वहीं वीडियो इस कैप्शन के साथ साझा हो रहा है…
मित्रों अब तो तेजस्वी यादव जी भी मान रहे हैं देश में अगर कोई सबसे अनुभवी और काम करने वाला मुख्यमंत्री है, तो वह हैं श्री नीतीश कुमार जी
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में यह देखा कि वायरल वीडियो में तेजस्वी के पीछे जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) कोटे से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दिखाई दे रहे हैं। फिर बिहार में मौजूदा चुनाव जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन में लड़ा गया। इसलिए हमें यह अंदेशा होने लगा कि यह वीडियो पुराना है।

फिर आगे बढ़ते हुए हमने इस वीडियो को गूगल पर कीवर्ड से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें यह वीडियो @TheNewIndian नाम के यू-ट्यूब चैनल पर मिला, जिसे नौ अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, “तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें देश का सर्वाधिक अनुभवी मुख्यमंत्री बताया था।”
हमें Prokerala की वेबसाइट पर 9 अगस्त 2022 को पोस्ट की गई तस्वीरें मिली, जो वायरल वीडियो से मेल खा रही थी। इसमें जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव मीडिया को संबोधित कर रहे थें।
फिर हमें 9 अगस्त 2022 को प्रकाशित लल्लनटॉप की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया था कि बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के फैसले के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने राज्य में नई सरकार बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने एक साथ मीडियाकर्मियों से बात की। इस दौरान बीजेपी से अलग होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा था, पार्टी के सदस्यों के साथ हुई बैठक में ये निर्णय हुआ कि हम इस गठबंधन को छोड़ दें। रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए क्षेत्रीय पार्टियों को ख़त्म करने का आरोप लगाया। साथ ही नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा के सभी दलों द्वारा नेता बताते हुए फिर सीएम बनने का ऐलान किया। तेजस्वी ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि देश में अगर कोई सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री है तो वे नीतीश कुमार हैं।
इसके बाद हमें 10 अगस्त 2022 को हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया है कि “मंगलवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर हो गया। इसके बाद जेडीयू महागठबंधन में शामिल हो गया और तेजस्वी यादव ने नीतीश को गठबंधन का नेता और राज्य का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया।”
11 अगस्त 2022 को छपी द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो 2022 का है, जब नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए थे।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, तेजस्वी के नीतीश कुमार को बढ़िया सीएम बताने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है। असल में यह वीडियो 2022 का है जब जेडीयू एनडीए से अलग हो कर महागठबंधन में शामिल हुआ था।
Title:तेजस्वी के नीतीश कुमार को सबसे अनुभवी और काम करने वाले सीएम मानने के हालिया दावे से पुराना वीडियो वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult:Missing Context


