
हाल ही में ‘ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन’ के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद मौलाना साजिद रशीदी की नोएडा के TV स्टूडियो में पिटाई की घटना सामने आई थी। इसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अब समाजवादी पार्टी समर्थकों ने एक और मौलाना की पिटाई कर दी है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- टोंटी चोर ने तो चुप्पी साध रखी है डिंपल यादव के अपमान पर लेकिन सपाई तो अब मौलाना लोगों को नहीं छोड़ रहे हैं भाई सपाईयों ने कल एक और मौलाना को कूट दिया।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 30 मई 2025 को अपलोड किया गया था।इससे ये साफ है वीडियो हाल का नहीं है।
खबर के अनुसार, “यूपी के बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी की बैठक के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला। बैठक में सपा नेता आपस में भिड़ गए और दलित कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस बैठक में सपा के विधानसभा प्रभारी प्रेमपाल यादव भी मौजूद थे।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर इस घटना के बारे में कई और खबरें मिलीं। ‘एबीपी न्यूज’ की 30 मई 2025 की खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट्स दिखाई देते हैं। यहां पर बताया गया है कि बुलंदशहर के स्याना तहसील में सपा की बैठक में दो गुट आपस में भिड़ गए थे। ये हंगामा सपा की बूथ स्तरीय बैठक में हुआ था। बाद में दोनों पक्षों को समझाकर शांत करवा दिया गया था।
हालांकि, सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली का कहना था कि जो लोग झगड़ रहे थे वो पार्टी में किसी भी पद पर नहीं हैं। वीडियो में दिख रहे फैजान को छह महीने पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था।
मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर अखिलेश का बयान...
मौलाना रशीदी ने एक टीवी शो के दौरान डिंपल के कपड़ों पर सवाल उठाए थे। इस बारे में जब अखिलेश से सवाल किए गए तो उनका कहना था कि डिंपल वही ड्रेस पहनकर आएंगी जो वो हर जगह पहनती हैं। मौलाना के साथ हुई मारपीट को लेकर भी उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि हिंसा का साथ कोई न दे।
द हिन्दू में प्रकाशित खबर के अनुसार, “समाजवादी पार्टी से होने का दावा करने वाले युवकों ने नोएडा में एक न्यूज चैनल के डिबेट शो के बाद मौलाना साजिद रशीदी को पार्टी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर थप्पड़ मार दिया।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वीडियो का डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी से कोई संबंध नहीं है। ये मई के महीने का वीडियो है और बुलंदशहर में सपा की हुई बैठक का वीडियो है, जहां बैठक में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी।

Title:पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
