यह वीडियो चेन्नई का नहीं है, यह कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को का वीडियो है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक महिला को एक बिना ड्राइवर की गाड़ी में बैठते हुए देख सकते है। उसमें यह भी बताया गया है कि वह गाड़ी उन्हें जहा जाना है उस पते पर ले जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चेन्नई का है और दुनिया में पहली बार चेन्नई में ड्राइवरलेस टैक्सी की सेवा शुरू हुई है।

वायरल हो रहो पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “दुनिया में पहली बार ड्राइवरलेस टैक्सी सेवा चेन्नई में शुरू हुई।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो R Swami Nathan नामक एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा हुआ है कि यह अमेरिका के कैलिफोर्निया का वीडियो है। यूज़र ने लिखा है कि शाम के समय उन्होंने इस डाइवरलेस टैक्सी की यात्रा की।

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखते हुये यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें कई वीडियो मिले जिसमें यही ड्राइवरलेस गाड़ी दिख रही है। उन सभी वीडियो के साथ ये जानकारी बतायी गयी है कि यह गाड़ी अमेरिका के कैलिफोर्निया की है। उन वीडियो को आप नीचे देख सकते है।

आगे की जाँच करने पर हमने पाया कि ये गाडियाँ कैलिफोर्निया में स्थित Waymo नामक एक कंपनी ने बनायी है। उसके वेबसाइट पर हमने इसी टैक्सी की तस्वीर देखी और उसके साथ लिखा हुआ है कि यह दुनिया पहली ड्राइवरलेस गाड़ी है।

इस वेबसाइट पर यही भी बताया गया है कि यह टैक्सी सैन फ्रांसिस्को और फीनिक्स में चलती है। लॉस एंजिल्स और ऑस्टिन में इस सर्विस शुरू होने वाली है।

हमने इस बात की भी खोज की क्या यह गाड़ी चेन्नई में भी है तो हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया का है बैंगलोर का नहीं।

Avatar

Title:सैन फ्रांसिस्को में ड्राइवरलेस टैक्सी में यात्रा कर रही एक महिला के वीडियो को चेन्नई का बता कर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False