चुनाव में मिली हार से त्रयंबकेश्वर मंदिर नहीं पहुंचे राहुल गांधी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान का है वायरल वीडियो।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद महाराष्ट्र के त्रयंबकेश्वर मंदिर में पूजा करने पहुंचे। वायरल वीडियो में राहुल गांधी बैठकर पुजारियों के बीच पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है…
@हाइलाइट बिहार हारते ही कोट के ऊपर जनेऊ भगवा और भगवान सब एक साथ याद आ गया तबियत ठीक तो है ना पगलवा की ?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को कीफ्रेम्स से सर्च किया। परिणाम में हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। 14 मार्च 2024 को अपलोड किए गए वीडियो में हम वायरल क्लिप वाला हिस्सा देख सकते हैं। पता चलता है कि यह वीडियो उस समय का है जब राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा नासिक पहुंची थी। तब उन्होंने त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाकर पूजा अर्चना की थी। वीडियो में राहुल गांधी मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों के साथ पूजा अर्चना करते हैं और आरती भी करते दिखाई देते हैं।
इसके अलावा हमें मिली ज़ी 24 तास के यूट्यूब चैनल पर वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसे 14 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था। इसके अनुसार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा नासिक पहुंची थी। राहुल गांधी ने कई नेताओं के साथ त्रयंबकेश्वर मंदिर में दर्शन किए थें।
कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 15 मार्च 2024 को अपलोड किये गए वीडियो से पता चलता है कि, राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।
इसलिए हम कह सकते हैं कि राहुल के इस वायरल वीडियो का बिहार चुनाव से कोई मतलब नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो हालिया दिनों में राहुल गांधी नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर में जाने का नहीं है बल्कि, पिछले साल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान त्रयंबकेश्वर मंदिर में पूजा करने का है।
Title:राहुल गांधी के त्रयंबकेश्वर मंदिर का एक साल पुराना वीडियो हालिया बिहार चुनाव से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading


