
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को एक महिला की पिटाई करते देखा जा सकता है। वीडियो को असली समझ कई लोग शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी हिन्दू गर्लफ्रेंड की पिटाई की। वीडियो को सांप्रदायिक एंगल से शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- देख लो कुतिया की तरह पिट रही है एक जिहादी बॉयफ्रेंड से घर के लोग डाँट भी दे तो धमकी दे देगी प्रेमानंद महाराज जी ने सच बोल दिया तो अंदर तक मिर्ची लग गई बहन के लौडिओ को एक रानd ने तो महाराज जी को बास्टर्ड तक बोल दी।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें Sujeet Pandey नाम के यूट्यूब चैनल पर 1 जून 2025 को अपलोड किया हुआ मिला, जिसमें वायरल क्लिप वाला हिस्सा 3 मिनट 22 सेकंड पर आता है।
इसी वीडियो में 15 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर आता है, जिसमें लिखा है, ” डिस्क्लेमर। यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
जांच में हमने Sujeet Pandey के अकाउंट पर थोड़ा और नजर डाला तो हमें पता चला कि इस तरह के कई स्क्रिप्टेड और प्रैंक वीडियोज उनके अकाउंट पर मौजूद हैं। वायरल वीडियो में दिख रही लड़की भी एक वीडियो क्रिएटर हैं, उनका नाम अंकिता करोटिया है। इन दोनों के चैनलों पर ऐसे और भी कई वीडियोज देखे जा सकते हैं, जिनमें ये एक साथ नजर आ रहे हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सांप्रदायिक दावे के साथ महिला की पिटाई का वायरल यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था।

Title:सांप्रदायिक दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
